Headlines
Loading...
महाकुंभ में स्नान के बाद CM भजनलाल का एलान, पुजारियों का भत्ता हुआ 3 हजार, 101 करोड़ से मंदिरों का होगा जीर्णाोद्धार...

महाकुंभ में स्नान के बाद CM भजनलाल का एलान, पुजारियों का भत्ता हुआ 3 हजार, 101 करोड़ से मंदिरों का होगा जीर्णाोद्धार...

ब्यूरो, महाकुंभ नगर। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा अपनी पूरी कैबिनेट के साथ प्रयागराज में महाकुंभ में आस्था की डुबकी फिर से लगाने पहुंचे। जिसके बाद राजस्थान मंडपम में हुई कैबिनेट की बैठक में बड़ा एलान करते हुए। मंदिरों के जीर्णोद्धार के लिए 101 करोड़ के बजट को कैबिनेट से स्वीकृत किया।

भजनलाल सरकार ने पुजारियों का भत्ता 1500 से बढ़ाकर तीन हज़ार कर दिया है. पूजा करने वालों का भत्ता भी बढ़ा कर 7500 रुपए कर दिया गया है. राजस्थान में मंदिरों के जीर्णोद्धार के लिए कैबिनेट ने 101 करोड़ की राशि स्वीकृत की है। राजस्थान से बाहर राज्य देवस्थान के मंदिरों का सर्वे होगा। 

अभी अंतरिम तौर पर प्रदेश से बाहर के मंदिरों के लिये 25 करोड़ रुपए ही मंजूर हुए हैं. इसके जरिए मंदिरों का सर्वे और जीर्णाद्धार का काम होगा। देवस्थान विभाग के तहत आने वाले प्रदेश के सभी मंदिरों का कायाकल्प जल्द होगा। आपको बता दे काशी और औरंगाबाद समेत कई जगहों पर राजस्थान देवस्तान के तहत मंदिर बने हैं। सर्वे के बाद सूरत बदली जाएगी।

कैबिनेट की प्रयागराज में बैठक से पहले एकादशी पर कुंभ में भजनलाल कैबिनेट ने आज स्नान किया. जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री और अन्य विधायक शनिवार रात प्रयागराज में ही विश्राम करेंगे और रविवार दोपहर 12 बजे जयपुर के लिए रवाना होंगे. बताया जा रहा है कि शुक्रवार को ही विधानसभा सत्र स्थगित होने से पहले सभी विधायकों को नई पोशाक दी गई. विधायकों के स्नान के समय गंगा मैया की गोद में भगवा नजारा दिखाई दिया।

महाकुंभ में स्नान के दौरान भजनलाल सरकार के मंत्री और विधायक एक ही पोशाक में नजर आए. समानता के लिए राज्य सरकार की ओर से मंत्री विधायकों को पोशाक दी गई. पुरुषों को भगवा धोती कुर्ता, महिला विधायकों को पीली साड़ी दी गई.वहीं, संगम स्नान के बाद मुख्यमंत्री शर्मा ने भगवान सूर्य को अर्घ्य दिया और मां गंगा की पूजा-अर्चना की।