Headlines
Loading...
"मैं शीशमहल में नहीं रहूंगी, एक-एक रुपए के... दिल्ली की CM पद शपथ ग्रहण के बाद रेखा गुप्ता" ने कही ये बात...

"मैं शीशमहल में नहीं रहूंगी, एक-एक रुपए के... दिल्ली की CM पद शपथ ग्रहण के बाद रेखा गुप्ता" ने कही ये बात...

Delhi CM Rekha Gupta on Sheesh mahal: दिल्ली की नव-नियुक्त मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने शपथ ग्रहण से पहले पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि वो शीशमहल में नहीं रहूंगी। पूर्व-मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के 6 फ्लैगस्टाफ रोड स्थित पूर्व अधिकारिक निवास को बीजेपी शीशमहल कहती हैं।

*शीशमहल के बारे में क्या बोलीं रेखा गुप्ता"

अपनी प्राथमिकता बताते हुए रेखा गुप्ता ने कहा, हमने जो भी वादे किए हैं, वो पूरे करेंगे। उन्होंने कहा, "एक चमत्कार है, एक नई प्रेरणा है, नया अध्याय है बहनों के जीवन में, आज यदि रेखा प्रदेश की मुख्यमंत्री बनकर काम कर सकती है तो मुझे लगता है कि हर बहन के लिए रास्ते हैं, उन्हें अपनी राह पर चलना होगा"।
"मैं शीशमहल में नहीं रहूंगी"

उन्होंने कहा, "जो वादें हमने दिल्ली के लिए किए हैं, उन्हें पूरा करना है।" भ्रष्टाचार के मामलों की जाँच शुरू करने के बारे में उन्होंने कहा, "एक-एक रुपए का हिसाब जिसने भी भ्रष्टाचार किया है उसे देना होगा।" रेखा गुप्ता ने कहा, "मैं शीशमहल में नहीं रहूंगी।"