Headlines
Loading...
Delhi CM Salary: दिल्‍ली की नई मुख्‍यमंत्री रेखा गुप्‍ता को हर महीने कितनी मिलेगी सैलरी और सुविधाएं?, जानिए...

Delhi CM Salary: दिल्‍ली की नई मुख्‍यमंत्री रेखा गुप्‍ता को हर महीने कितनी मिलेगी सैलरी और सुविधाएं?, जानिए...

Delhi CM Salary: दिल्‍ली में भारतीय जनता पार्टी ने सबको चौंकाते हुए रेखा गुप्‍ता को मुख्‍यमंत्री बनाने का ऐलान कर दिया है। 27 सालों बाद देश की राजधानी में सत्‍ता संभालने वाली भाजपा ने एक महिला को मुख्‍यमंत्री बनाकर दिल्‍ली की आधी आबादी का दिल जीत लिया है। 

रेखा गुप्ता 20 फरवरी को रामलीला मैदान में दिल्‍ली की 9वीं मुख्‍यमंत्री के तौर पर सीएम पद की शपथ ली हैं। आइए जानते हैं दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री को कितनी सैलरी मिलती है और क्‍या-क्‍या सुविधाएं मिलती हैं?

रेखा गुप्‍ता पहली बार विधायक बनते ही बनी सीएम 

बता दें रेखा गुप्‍ता दिल्‍ली में तीन बार पार्षद रह चुकी हैं लेकिन इस बार पहली बार विधाान सभा चुनाव 2025 जीत कर विधायक बनी हैं और पहली बार विधायक बनते ही मुख्‍यमंत्री बनी रेखा गुप्‍ता के हाथों में देश की राजधानी दिल्‍ली की कमान होंगी।

दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री को कितनी मिलती है सैलरी?

मार्च 2023 के सरकारी आदेश के अनुसार दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री की हर महीने 1लाख 70 हजार सैलरी मिलती है। यानी मुख्‍यमंत्री के तौर पर रेखा गुप्‍ता को हर महीने इतनी सैलरी मिलेगी।

दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री की बेसिक सैलरी?

अगर दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्र की बेसिक सैलरी की बात की जाए तो बेसिक सैलरी 60 हजार होती है। इसके अलावा दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री को अन्‍य भत्‍ते मिलते हैं। दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री को क्‍या मिलते हैं अलाउंस?

दिल्‍ली सीएम को भत्‍ते के तौर पर 30 हजार रुपये विधानसभा अलाउंस, 25 हजार रुपये सचिवीय सहायता, 10 हजार रुपये टेलीफोन अलाउंस, 10 हजार रुपये ट्रैवल अलाउंस और दैनिक भत्‍ते के तौर पर 1500 रुपये मिलता है।

सीएम बनते ही रेखा गुप्‍ता को मिलेगा 1 लाख रुपये

रेखा गुप्‍ता जैसे ही दिल्‍ली मुख्‍यमंत्री पदभार संभालेंगी उन्‍हें 1 लाख रुपये एकमुश्‍त में दिए जाएंगे। इस धनराशि से रेखा गुप्‍ता अपने लिए लैपटॉप, प्रिंटर ओर मोबाइल खरीद सकती हैं।

आलीशान सुविधाओं से लैस मुख्‍यमंत्री आवास

दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री को राजधानी में आलीशान सुविधाओं से लैस मुख्‍यमंत्री आवास मिलता है। इस सीएम आवास में सभी सुख-सुविधाएं नौकर-चाकर होते हैं।

मुफ्त बिजली

दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री को आवास में 5 हजार यूनिट की बिजली की प्रतिपूर्ति हर महीने की जाती है।

परिवहन एडवांस भत्‍ता (Transportation allowance)

दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री को ट्रास्‍पोटेशन अलाउंस यानी परिवहन भत्‍ते के तौर पर 12 लाख रुपये एक मुश्‍त में मिलता है। ये धनराशि ट्रास्‍पोटेशन पर पर खर्च के लिए दिया जाता है।

सलाना ट्रैवलिंग अलाउंस (Traveling allowance)

दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री को यात्रा भत्‍ता के तौर पर 1 लाख रुपये दिया जाता है।

मे‍डिकल सुविधाएं

दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री को सरकारी अस्‍पताल, रैफरल हॉस्पिटल में निशुल्‍क इजाज की सुविधा होती है। मुख्‍यमंत्री के स्‍वास्‍थ्‍य की देखभाल के लिए डॉक्‍टरों का एक पैनल होता है।