Headlines
Loading...
Hazaribagh Clash:महाशिवरात्रि पर झारखंड हजारीबाग में हिंसक झड़प, झंडा बांधने-साउंड सिस्टम पर विवाद, दर्जनों हुए घायल

Hazaribagh Clash:महाशिवरात्रि पर झारखंड हजारीबाग में हिंसक झड़प, झंडा बांधने-साउंड सिस्टम पर विवाद, दर्जनों हुए घायल

Hazaribagh Clash: झारखंड मेंमहाशिवरात्रि के मौके पर बुधवार (26 फरवरी) को सुबह हजारीबाग जिले के इचाक इलाके में साउंड सिस्टम लगाने को लेकर सामुदायित तनाव हो गया है। हिंसक झड़प में मारपीट और पथराव किया गया। दो संप्रदाय के बीच हुई हिंसक झड़प की वजह से दर्जन भर लोगों के घायल होने की सूचना मिल रही है।

जबकि इस हिंसक झड़प में आधे दर्जन से अधिक गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार दोनों पक्षों में हिंसक झड़प शिवरात्रि के दौरान झंडा बांधने और साउंड सिस्टम लगाने को लेकर हुआ था।

हिंसा के बाद इलाके में भारी पुलिस बलों की तैनाती कर दी गई है। इस हिंसा के विषय में मीडिया से बातचीत करते हुए केंद्रीय मंत्री और रांची से बीजेपी सांसद संजय सेठ ने कहा- यह घटना बेहद ही निंदनीय और दर्दनाक है। सरकार को को ऐसे लोगों के साथ सख्त होना चाहिए। उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि सरस्वती पूजा के बाद मूर्ति विसर्जन के दौरान हिंसा होती है। मनवमी के दौरान, होली के दौरान, शिव बारात के दौरान हिंसा होती है।

कौन लोग हैं जो शांति को प्रभावित करना चाहते हैं?

बीजेपी सांसद संजय सेठ ने कहा आज तो महाशिवरात्रि है कौन लोग हैं जो शांति को प्रभावित करना चाहते हैं? उन्होंने कहा कि देश में कहीं भी हिंसा नहीं होती है. झारखंड में ऐसा होता है. क्यों? क्योंकि बांग्लादेशी घुसपैठिए डेमोग्राफी को प्रभावीत कर रहे हैं। अपनी सरकार की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा BJP-NDA सरकार है, चाहे वह दिल्ली, असम, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश हो - बांग्लादेशी घुसपैठियों की पहचान की जाए और उन्हें बाहर निकाला जाए।

बांग्लादेशी घुसपैठिए हमारा वाजिब हिस्सा छीन रहे हैं

भाजपा नेता संजय सेठ ने कहा कि मैं झारखंड के मुख्यमंत्री से आग्रह करता हूं कि वे यहां कानून व्यवस्था को मजबूत करें और दंगों और अशांति से बचें। यह महत्वपूर्ण है क्योंकि बांग्लादेशी घुसपैठिए हमारा वाजिब हिस्सा छीन रहे हैं और कानून व्यवस्था को बिगाड़ रहे हैं।

बांग्लादेशी घुसपैठियें हिंसा के लिए जिम्मेदार'- केंद्रीय मंत्री

इस बीच, केंद्रीय मंत्री और बीजेपी सांसद संजय सेठ ने हजारीबाग में हुई हिंसा के लिए "बांग्लादेशी घुसपैठियों" को जिम्मेदार ठहराया और झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से उन लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की, जो इस झड़प के लिए जिम्मेदार थे. न्यूज एजेंसी ANI से बात करते हुए उन्होंने कहा, "यह निंदनीय और दुखद है. सरकार को ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए।

संजय सेठ ने आगे कहा, "वहां हिंसा होती है, जहां बांग्लादेशी घुसपैठिए हैं, और यह झारखंड में हो रहा है क्यों? क्योंकि बांग्लादेशी घुसपैठिए हमारी जनसंख्या संरचना और कानून-व्यवस्था को प्रभावित कर रहे हैं. जहां कहीं भी बीजेपी-एनडीए सरकार है, जैसे दिल्ली, असम, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश - वहां बांग्लादेशी घुसपैठियों की पहचान की जाती है और उन्हें बाहर किया जाता है।

यहां कानून-व्यवस्था को मजबूत करें- केंद्रीय मंत्री

उन्होंने झारखंड के मुख्यमंत्री से अपील की, "मैं झारखंड के मुख्यमंत्री से अनुरोध करता हूं कि यहां कानून-व्यवस्था को मजबूत करें और दंगों और अशांति को रोकें. यह महत्वपूर्ण है क्योंकि बांग्लादेशी घुसपैठिए हमारे अधिकारों को छीन रहे हैं और कानून-व्यवस्था को बिगाड़ रहे हैं। इनकी पहचान करें ताकि इन्हें भारत से बाहर किया जा सके।