Headlines
Loading...
IND vs PAK: कंगाल पाकिस्तान को हार्दिक पांड्या ने दिखाई रईसी, मुकाबले में 7 करोड़ की घड़ी पहन पड़ोसियों को चिढ़ाया...

IND vs PAK: कंगाल पाकिस्तान को हार्दिक पांड्या ने दिखाई रईसी, मुकाबले में 7 करोड़ की घड़ी पहन पड़ोसियों को चिढ़ाया...

स्पोर्ट्स डेस्क। भारत और पाकिस्तान के बीच दुबई में चैंपियंस ट्रॉफी के तहत महामुकाबला खेला जा रहा है। यह मैच अब तक काफी रोमांचक रहा है। जहां भारत की शानदार गेंदबाजी देखने मिली है। इतना ही नहीं इस मुकाबले में भारत के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने एक अलग ही स्टैंडर्ड मेनटेन किया है। हालांकि ऐसा माना जा सकता है कि वह अपने पड़ोसी मुल्क को अपनी रईसी दिखा रहे हैं।

दरअसल, ये बात सभी को पता है कि पाकिस्तान के हालात इस समय काफी खराब है। उनकी इकोनॉमी दिन-ब-दिन गिरती जा रही है। ऐसे में आज पाकिस्तान के खिलाफ हार्दिक पांड्या ने 7 करोड़ की घड़ी पहनकर मानों कंगास पाकिस्तान को चिढ़ाया है।
पाकिस्तान के खिलाफ हार्दिक पांड्या को ‘रिचर्ड मिल’ की लग्जरी घड़ी पहने देखा गया। बाज की निगाहों वाले फैंस ने भारत की राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर की बाईं कलाई पर 7 करोड़ रुपये की लग्जरी घड़ी देखी, जब वह खेल का पहला विकेट बाबर आजम को आउट करने के बाद जश्न मना रहे थे।

बाबर आजम शानदार बल्लेबाजी खेल रहे थे, वह भारत के खिलाफ खतरनाक साबित हो रहे थे, तभी हार्दिक पांड्या की गेंद पर उनकी गेंद बाहरी किनारा लेकर स्टंप के पीछे केएल राहुल के हाथों में चली गई और वह आउट हो गए। इसी दौरान विकेट का जश्न मनाते हुए फैंस ने हार्दिक पांड्या के हाथ में रिचर्ड मिल RM27-02 CA FQ टूरबिलन राफेल नडाल स्केलेटन डायल एडिशन देखा।

गौरतलब है कि दें कि इस महामुकाबले में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। इस मुकाबले में भारतीय गेंदबाज जमकर अपना शानदार प्रदर्शन दिखा रहे हैं, जबकि पाकिस्तान के बल्लेबाज जूझते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस मुकाबले में भारत का पलड़ा भारती नजर आ रहा है।