LIVE UP::Milkipur Bypoll Result 2025 : ताजा रूझानों के मुताबिक, मिल्कीपुर में भाजपा आगे निकली, पीछे रह गई सपा...
LIVE UP Milkipur Bypoll Result 2025 उत्तर प्रदेश की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर वोटों की गिनती शुरू हो गई है। शुरुआती रुझान में भाजपा आगे निकलती दिखाई दे रही है। वहीं सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने भाजपा पर हमला बोला है।अवधेश प्रसाद ने कहा कि भाजपा ने बेईमानी के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं।
इस सीट पर बीजेपी और सपा के बीच तगड़ा मुकाबला देखने को मिला। दोनों पार्टियों ने चुनाव के दौरान पूरी ताकत झोंकी थी। इस विधानसभा सीट से सपा के अवधेश प्रसाद विधायक थे, उनके सांसद बनने के बाद यह सीट खाली हुई थी। यहां उपचुनाव हो रहे हैं और ये उपचुनाव समाजवादी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी दोनों की प्रतिष्ठा की लड़ाई बन गया है।
भरतीय जनता पार्टी ने चंद्रभानु पासवान को अपना उम्मीदवार घोषित किया। वहीं समाजवादी पार्टी ने अवधेश प्रसाद के बेटे अजीत प्रसाद को ही प्रत्याशी घोषित किया हुआ था। इस सीट पर जबरदस्त मुकाबला इसलिए देखने को मिला क्योंकि लोकसभा चुनाव के दौरान भाजपा हार गई थी और सपा ने जीत दर्ज की थी। राम मंदिर बनने के बाद यहां से भाजपा की हार खूब किरकिरी करवाई थी।
पार्टी का नाम प्रत्याशी का नाम वोटों की संख्या जीत/हार
* भाजपा चंद्रभानु पासवान
* समाजवादी पार्टी अजीत प्रसाद
मिल्कीपुर विधासनभा सीट पर BJP ने पूर्व विधायक बाबा गोरखनाथ का टिकट काट दिया था, जिससे वे नाराज बताए जा रहे थे लेकिन भाजपा के वरिष्ठ नेताओं के दखल के बाद वह पार्टी गतिविधियों में शामिल हुए थे। बाबा गोरखनाथ 2017 विधानसभा चुनाव जीते थे लेकिन 2022 में हार गए थे और सपा के अवधेश प्रसाद विधायक बने थे।