Headlines
Loading...
Maha Kumbh 2025: महाकुंभ में उमड़ रही श्रद्धालुओं की भीड़, UP की 75 जेलों के कैदी भी करेंगे संगम के जल से स्नान...

Maha Kumbh 2025: महाकुंभ में उमड़ रही श्रद्धालुओं की भीड़, UP की 75 जेलों के कैदी भी करेंगे संगम के जल से स्नान...

Maha Kumbh 2025: प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में श्रद्धालुओं का आना जारी है। अब तक 55.56 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु महाकुंभ के दौरान संगम में डुबकी लगा चुके हैं। इस बीच उत्तर प्रदेश जेल प्रशासन ने जानकारी दी है कि राज्य की 75 जेलों के कैदी संगम के पवित्र जल से स्नान करेंगे। इसके लिए इंतजाम कर लिए जा रहे हैं। जेल प्रशासन प्रयागराज के संगम से पवित्र जल लाने की व्यवस्था कर रहा है, जिससे कैदियों को महाकुंभ में भाग लेने की अनुमति मिल सके।

जेल मंत्री के कार्यालय ने दी जानकारी

इस संबंध में उत्तर प्रदेश के जेल मंत्री दारा सिंह चौहान के कार्यालय ने जानकारी दी है। जेल मंत्री के कार्यालय के मुताबिक, 21 फरवरी को सुबह 9:30 बजे से 10 बजे तक सभी जेलों में कार्यक्रम का आयोजन होगा। जेल विभाग के अधिकारियों ने कहा कि वर्तमान में राज्य भर में सात केंद्रीय जेलों सहित 75 जेलों में 90,000 से अधिक कैदी बंद हैं।

जेल महानिदेशक (डीजी) पीवी रामशास्त्री का कहना है कि जेल मंत्री की देखरेख में इसकी व्यवस्था की जा रही है। इसके लिए सभी जेलों में संगम से पवित्र जल लाया जाएगा। जिसे नियमित जल के साथ मिलाकर जेल परिसर के भीतर एक छोटे टैंक में इकट्ठा किया जाएगा। अधिकारियों ने बताया कि प्रार्थना के बाद सभी कैदी इस जल से स्नान करेंगे।

जेल मंत्री भी होंगे कार्यक्रम में शामिल

बताया जा रहा है कि जेल मंत्री चौहान, वरिष्ठ जेल अधिकारियों के साथ 21 फरवरी को लखनऊ जेल में एक कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं। वहीं गोरखपुर जिला जेल के जेलर एके कुशवाहा का कहना है कि जेल प्रशासन ने जेल प्रहरी अरुण मौर्य को प्रयागराज के संगम से पवित्र जल लाने के लिए भेजा है। उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित करने के लिए कि कैदी भी महाकुंभ में भाग ले सकें, इसके लिए 'गंगाजल' को पानी में मिलाया जाएगा।

वहीं, प्रयागराज की नैनी सेंट्रल जेल के वरिष्ठ अधीक्षक रंग बहादुर का कहना है कि 21 फरवरी को कैदियों के लिए इसी तरह की व्यवस्था की जाएगी। प्रयागराज जिला जेल की वरिष्ठ अधीक्षक अमिता दुबे ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि लगभग 1,350 कैदी 'स्नान' को लेकर उत्साहित हैं क्योंकि उन्हें कारावास के बावजूद महाकुंभ के भव्य आयोजन में भाग लेने का मौका मिलेगा। बता दें कि महाकुंभ का आयोजन 13 जनवरी से शुरू हुआ था। जो 26 फरवरी तक चलेगा।