Maha Kumbh Amrit Snan: महाकुंभ के आसमान में वायुसेना के जांबांजों ने त्रिशूल की आकृति बनाकर महाशिवरात्रि पर्व मनाया...
ब्यूरो /एजेंसी, प्रयागराज। प्रयागराज महाकुंभ का बुधवार को आखिरी दिन है। महाशिवरात्रि के अवसर पर आखिरी अमृत स्नान किया जा रहा है। इस दिन अब तक 66 करोड़ सनातनी प्रयागराज महाकुंभ में स्नान कर चुके हैं, जो कि एक रिकॉर्ड है।इस बीच, महाकुंभ के आसमान में वायुसेना के जांबांजों ने त्रिशूल आकृति बनाकर महाशिवरात्रि पर्व मनाया।
आज के अमृत स्नान के लिए सुरक्षा के भारी बंदोबस्त किए गए हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर में हैं और वहीं से कंट्रोल रूम से नजर रख रहे हैं। भारी संख्या में लोग संगम तट की ओर से बढ़ रहे हैं। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे अपने नजदीकी घाटों पर जाकर गंगा में डुबकी लगाएं और पुण्य लाभ लें।
कोई भी इस अवसर को चूकना नहीं चाहता है। प्रयागराज शहर के लोग भी बड़ी संख्या में इस स्नान में आ रहे हैं। यही कारण है कि आधी रात के बाद से हम तीर्थयात्रियों का एक बड़ा प्रवाह देख रहे हैं। हमारी प्लानिंग के कारण सब कुछ बहुत सुविधाजनक है और हर कोई महा शिवरात्रि पर इस अवसर का हिस्सा बनकर खुश है। लोग महाकुंभ क्षेत्र में शिव मंदिरों का भी दौरा कर रहे हैं। -(SSP) एसएसपी महाकुंभ, राजेश द्विवेदी ।।
प्रयागराज के त्रिवेणी संगम पर महाकुंभ के अंतिम स्नान में भाग लेने वाले श्रद्धालुओं पर फूलों की वर्षा की गई।