Mahila Police Adhikari ka Viral Video : वर्दीधारी महिला पुलिस अधिकारी का वीडियो वायरल, चलती कार में कर रही थी ऐसा काम...
लखनऊ राज्य, ब्यूरो। Mahila Police Adhikari ka Viral Video उत्तर प्रदेश सहित देश के कई राज्यों में पुलिसकर्मियों पर वर्दी में रील बनाने को लेकर मनाही है। वबाजूद इसके लगातार वर्दी में पुलिसकर्मियों के कई रील सामने आ चुके हैं। आए दिन सोशल मीडिया पर पुलिसकर्मी वर्दी में रील वायरल होते रहता है। इतना ही नहीं कई बार थाने के अंदर से भी पुलिसकर्मियों के रील वायरल हो चुके हैं। एक महिला पुलिसकर्मी का वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे लेकर बवाल मचा हुआ है।
Mahila Police Adhikari ka Viral Video सामने आए वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक महिला पुलिसकर्मी कार चलाते हुए रील बना रही है। महिला पुलिसकर्मी के कंधे पर तीन सितारे भी लगे हुए हैं यानि ये महिला पुलिस विभाग में अधिकारी रैंक की है। लेकिन सख्त नियमों के बाद भी पुलिसकर्मी ही नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं। वहीं, कार चलाते वक्त मोबाइल का इस्तेमाल करना भी यातायात नियमों के खिलाफ है।
इस वीडियो को Adv Deepak Babu नाम के सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है। वहीं, बताया गया है कि इस महिला पुलिस अधिकारी का नाम भावना झा है और उनकी सोशल मीडिया आईडी ladycop_bhawana_jha17 है।