Headlines
Loading...
Mahua Maji Accident: राज्यसभा MP महुआ मांझी की हालत गंभीर, भीषण सड़क हादसे की हुईं शिकार; CM हेमंत मिलने पहुंचे...

Mahua Maji Accident: राज्यसभा MP महुआ मांझी की हालत गंभीर, भीषण सड़क हादसे की हुईं शिकार; CM हेमंत मिलने पहुंचे...

लातेहार। Jharkhand News: सदर थाना क्षेत्र के होटवाग एनएच 75 के खुशबू ढाबा के समीप एक खड़ी ट्रक और कार की भीषण टक्कर होने के बाद कोहराम मच गया। इस दुर्घटना में जेएमएम की राज्यसभा सांसद महुआ मांझी समेत पुत्र, बहू व चालक घायल हो गए। सांसद की हालत गंभीर बताई जा रही है। उन्हें रिम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बहु, बेटे समेत ड्राइवर भी बुरी तरह से घायल

घायलों में राज्यसभा सांसद महुआ मांझी (Mahua Maji Accident) उम्र 65 वर्ष, पुत्र सोमबीत मांझी उम्र 42 वर्ष ,बहू कृति श्री वास्तव मांझी उम्र 36 वर्ष व चालक भूपेंद्र बासकी का नाम शामिल हैं।

दुर्घटना की सूचना मिलते ही लातेहार पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी दुलड़ चौड़े ने तत्परता दिखाते हुए 108 एम्बुलेंस माध्यम से सभी घायलों को सदर अस्पताल लातेहार लाया गया। जहां चिकित्सक डॉक्टर सुनील कुमार भगत के द्वारा प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए रांची रिम्स रेफर कर दिया गया।

राज्यसभा सांसद के पुत्र सोमबीत मांझी ने बताया कि हमलोगों सारा परिवार के लोग महाकुंभ से स्नान कर लौट रहे थे। इसी दौरान होटवाग के समीप नींद आने के कारण कार एक ट्रक में जा टकरा गई। जिससे कार दुर्घटना ग्रस्त हो गई। कार चालक के बदले राज्यसभा सांसद के पुत्र चला रहा था।

चिकित्सक ने दी रिपोर्ट

चिकित्सक डॉ. सुनील कुमार भगत ने बताया कि राज्यसभा सांसद को बाएं हाथ की कलाई में चोट लगने के कारण फ्रेक्चर हो गया है। हमलोगों ने प्राथमिक उपचार के बाद रांची रिम्स रेफर कर दिया गया है।

अस्पताल की व्यवस्था पर उठाया सवाल

सदर अस्पताल में इलाज होने के बाद राज्यसभा सांसद के पुत्र सोमबीत मांझी के द्वारा रांची ले जाने को लेकर एम्बुलेंस की मांग की गई। जिसपर प्रबंधक के द्वारा एक घंटे तक टालमटोल करते रहे। उन्होंने मीडिया को बताया कि एक घंटे से एंबुलेंस को लेकर परेशान है।

इसके बावजूद भी यहां के प्रबंधक कोई गंभीरता नहीं ले रहा है। इस दौरान लातेहार थाना प्रभारी दुलड़ चौड़े के हस्तक्षेप के बाद एम्बुलेंस उपलब्ध कराया गया। इसके बाद रांची रिम्स की ओर गंतव्य हो गए।

महुआ मांझी से मिलने पहुंचे सीएम हेमंत और उनकी पत्नी

दुर्घटना की जानकारी मिलने के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और उनकी पत्नी गंभीर रूप से घायल राज्यसभा सांसद महुआ मांझी से मिलने पहुंचे। उन्होंने परिवार जन से उनका हाल समाचार पूछा।
 

महुआ मांझी से मिलते सीएम हेमंत और उनकी पत्नी ।।
 

सांसद महुआ माजी से मिलने पहुंचे रांची के सांसद संजय सेठ और स्वास्थ्य मंत्री डा. इरफान अंसारी।।