Headlines
Loading...
Mukesh Ambani In Mahakumbh: मुकेश अंबानी का इस अखाड़े से है गहरा नाता, त्रिवेणी स्नान के बाद पहुंचेंगे आचार्य का आशीर्वाद लेने...

Mukesh Ambani In Mahakumbh: मुकेश अंबानी का इस अखाड़े से है गहरा नाता, त्रिवेणी स्नान के बाद पहुंचेंगे आचार्य का आशीर्वाद लेने...

रिपोर्ट, महाकुंभ नगर से। महाकुंभ में आज यानि मंगलवार को रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन व मैनेजिंग डायरेक्टर (सीएमडी) मुकेश अंबानी अपने परिवार सहित प्रयागराज पहुंचेंगे। यहां वो संगम में डुबकी लगाएंगे.बताया जा रहा है कि इसके बाद सीधे निरंजनी अखाड़ा (Niranjani Akhada) जाएंगे। वहां अंबानी का परिवार निरंजनी पीठाधीश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरि के शिविर में भोजन सेवा कार्यक्रम में शामिल हो सकता है।

स्वामी कैलाशानंद ने बताया कि उनके शिविर में रिलायंस इंडस्ट्रीज के सहयोग से भंडारा संचालित हो रहा है। मुकेश अंबानी का निरंजनी अखाड़े के पीठाधीश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरि से गहरा नाता है। उन्होंने छोटे बेटे अनंत अंबानी की शादी में भी कैलाशानंद गिरि महाराज को निमंत्रण दिया था। कैलाशानंद जी ने तब शादी समारोह में शिरकत कर अनंत-राधिका को आशीर्वाद भी दिया था।

निरंजनी अखाड़ा, देश के सबसे बड़े और प्रमुख अखाड़ों में से एक है। यह अखाड़ा भगवान कार्तिकेय को अपना इष्टदेव मानता है। निरंजनी अखाड़े के मठ और आश्रम कई शहरों में हैं। इस अखाड़े के पास प्रयागराज, हरिद्वार, नासिक, उज्जैन, मिर्जापुर, माउंटआबू, जयपुर, वाराणसी, नोएडा, वड़ोदरा में मठ और आश्रम हैं। वर्तमान में निरंजनी अखाड़े की महामंडलेश्वर साध्वी संजनानंद गिरि हैं। उन्हें ये उपाधि पीठाधीश्वर कैलाशनंद गिरि ने पट्टा पहनाकर दी थी।

दोपहर तीन बजे पहुंचेंगे प्रयागराज

आज एक बार फिर अंबानी परिवार स्वामी कैलाशानंद गिरी जी से मुलाकात कर सकता है। उनके साथ टीम के 30 सदस्य भी शामिल रहेंगे। सभी लोग दोपहर तीन बजे प्रयागराज पहुंचें। यहां चार घंटे का कार्यक्रम है। प्रयागराज एयरपोर्ट पर अंबानी परिवार छह चार्टर प्लेन से दोपहर तीन बजे पहुंचा। और पीएम मोदी ने जहां स्नान किया, वहीं यहां त्रिवेणी में स्नान किया।

वहीं, महाकुंभ मेला में श्रद्धालुओं की भीड़ लगातार जारी है.आगामी 12 फरवरी को माघी पूर्णिमा पर स्नान पर्व पर अपार भीड़ उमड़ने की संभावना को देखते हुए मेला क्षेत्र को नो-व्हीकल जोन घोषित कर दिया गया है. साथ ही यातायात डायवर्जन का भी रूट तैयार किया गया है. मेला क्षेत्र में 11 फरवरी को 4 बजे से आवश्यक एवं आकस्मिक सेवाओं के अतिरिक्त संपूर्ण मेला क्षेत्र में नो-व्हीकल जोन घोषित रहेगा. ताकि यहां आने वाले श्रद्धालुओं को जाम न झेलना पड़े. उक्त व्यवस्था में आवश्यक एवं आकस्मिक सेवाओं के वाहनों को छूट रहेगी।

राष्ट्रपति-प्रधानमंत्री समेत किस-किसने किया गंगा स्नान

अब तक संगम नगरी में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ (मंत्रिमंडल समेत) भी डुबकी लगा चुके हैं. यूपी की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल, राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल, हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी, मणिपुर के सीएम एन बीरेन सिंह, गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल, केंद्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत, अर्जुन राम मेघवाल, श्रीपद नाइक, बीजेपी सांसद सुधांशु त्रिवेदी और राज्य सभा सांसद सुधा मूर्ति भी संगम स्नान कर चुके हैं।

इसके अलावा, असम विधानसभा अध्यक्ष बिस्वजीत दैमारी, सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव, प्रदेश विधानसभा में विपक्ष के नेता माता प्रसाद पांडे, गोरखपुर के सांसद रवि किशन, हेमा मालिनी, पूर्व सांसद दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’, बॉलीवुड एक्ट्रेस भाग्यश्री, अनुपम खेर, मिलिंद सोमण, ओलम्पिक मेडलिस्ट साइना नेहवाल, एक्ट्रेस से किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर बनीं ममता कुलकर्णी, प्रख्यात कवि कुमार विश्वास, क्रिकेटर सुरेश रैना, अन्तरराष्ट्रीय रेसलर खली, कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा, बॉलीवुड एक्ट्रेस ईशा गुप्ता के अलावा भाजपा के वरिष्ठ नेता रविशंकर प्रसाद ने भी महाकुंभ में गंगा डुबकी लगाई है।