Headlines
Loading...
Pawan Singh: पवन सिंह की मां ने बड़ी बहू के साथ महाकुंभ में लगाई डुबकी, कई PHOTO वायरल, उठने लगे सवाल...

Pawan Singh: पवन सिंह की मां ने बड़ी बहू के साथ महाकुंभ में लगाई डुबकी, कई PHOTO वायरल, उठने लगे सवाल...

बिहार, आरा/प्रयागराज। भोजपुरी सिने स्टार पवन सिंह की मां प्रतिमा देवी ने प्रयागराज पहुंच कर महाकुंभ की पूर्णाहुति से पहले संगम तट पर डुबकी लगाकर पुण्य प्राप्त किया। मां के साथ पावर स्टार के बड़े भाई राणु सिंह तथा भाभी पुनम सिंह ने भी एक साथ त्रिवेणी तट पर आस्था की डुबकी लगाई। अब छोटी बहू के साथ नहीं होने पर कई सवाल उठ रहे हैं। कहीं पवन सिंह की मां के भी रिश्ते तो छोटी बहू से नहीं बिगड़ गए?

संगम तट पर डुबकी लगाते कई तस्वीरें भी इंटरनेट मीडिया पर तेजी से वायरल हुई है। इससे पूर्व पत्नी ज्योति सिंह की संगम तट पर पवन सिंह (Pawan Singh) की तस्वीर के साथ डुबकी लगाते तस्वीरें वायरल हुई थी। हालांकि, उस समय पवन सिंह के परिवार का कोई सदस्य उनके साथ नहीं था।

वायरल तस्वीरें महाशिवरात्रि के एक दिन पहले 25 फरवरी की बताई जा रही है। आपको बताते चलें कि महाकुंभ की पुर्णाहूति तक 66.30 करोड़ श्रद्धालु डुबकी लगाकर पुण्य प्राप्त कर चुके हैं।

पवन सिंह की मां अपनी बड़ी बहू के साथ महाकुंभ नहाने पहुंचीं

23 फरवरी को वायरल हुई थी फोटो संग डुबकी लगाते पत्नी ज्योति की तस्वीरें

मालूम हो कि 23 फरवरी को अपने पति पवन सिंह की तस्वीर लेकर त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाते वीडियो और तस्वीरें वायरल हुई थी। जिसके बाद पवन सिंह ने अपनी पत्नी ज्योति सिंह की संगम में डुबकी की बात पर इंटरनेट मीडिया पर एक पोस्ट लिखकर टिप्पणी की थी। जिस पर हंगामा मचा हुआ था। लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं और पवन सिंह को काफी लोग ट्रोल भी कर रहे हैं।
 
पवन सिंह के भैया-भाभी

सिने अभिनेता ने किया था कमेंट,बोले थे भक्ति भाव भी मजाक बन गया

इसके बाद पवन सिंह ने मोबाइल देखते हुए अपनी एक तो तस्वीर पोस्ट की थी । जिसमें लिखा था कि, "लगता है आज के समय में किसी-किसी के लिए भक्ति भाव भी मजाक बन गया है. आगे क्या बोलूं शायद मेरे मुंह से शोभा नहीं देगा। जय श्री राम ! पवन सिंह की इस छोटी सी टिप्पणीको लेकर कई तरह की बातें इंटरनेट मीडिया में चल रही है।