सीएम योगी आज महाकुंभ में ::आजाद भारत के इतिहास में महाकुंभ का सबसे अधिक दौरा करने वाले देश के पहले मुख्यमंत्री बने योगी...Photos
प्रयागराज जिला, ब्यूरो। इस बार का महाकुंभ अपने आप में अलौकिक हैँ। वैसे महाकुंभ धीरे-धीरे अपने समापन की ओर है। 45 दिनों तक चलने वाला मेला सिर्फ एक धार्मिक आयोजन नहीं, बल्कि भारत की संस्कृति, परंपरा और आध्यात्मिक भव्यता का जीवंत प्रमाण है।
प्रयागराज में आयोजित होने वाले महाकुंभ ने कई तरह का इतिहास रचा है। इसमें एक इतिहास आजाद भारत में आयोजित होने वाले महाकुंभ का सबसे अधिक दौरा करने वाले मुख्यमंत्रियों का है।
जनवरी से लेकर 22 फरवरी तक के 45 दिनों में सीएम योगी आदित्यनाथ ने 12 बार मेले का दौरा कर आजाद भारत के महाकुंभ का सबसे अधिक दौरा करने वाले देश के पहले मुख्यमंत्री बन गए हैं। महाकुंभ का इतिहास तो बहुत प्राचीन हैं। लेकिन आजाद भारत का पहला महाकुंभ 1954 में 14 जनवरी से तीन मार्च तक के लिए इलाहाबाद अब प्रयागराज में लगा था। उस वक्त मुख्यमंत्री गोविंद वल्लभ पंत थे। वह दो से तीन बार आकर पैदल व नाव से जायजा लिए थे। पहले महाकुंभ में हुई भगदड़ में सैकड़ों लोगों की जाने गई थीं। इस बार भी 30 से अधिक लोगों की जानें चली गई। उस वक्त प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू थे। इस बार महाकुंभ 2025 की शुरूआत 13 जनवरी से हुई हैं।
माह जनवरी से अब तक मुख्यमंत्री के दौरे पर गौर करें तो मुख्यमंत्री जनवरी और फरवरी में छह-छह बार महाकुंभ के दौरों पर आए और न सिर्फ तैयारियों, व्यवस्थाओं और सुविधाओं की समीक्षा की, बल्कि 13 अखाड़ों, प्रमुख संतों और धर्मगुरुओं से संवाद कर भव्य बनाने के सुझाव लिए। श्रद्धालुओं की सुविधाओं से लेकर साधु-संतों के सत्कार तक, हर व्यवस्था का सीएम योगी ने खुद जायजा लिया। महाकुंभ की शुरुआत से लेकर अब तक उन्होंने कुल नौ बार यहां का भ्रमण किया। इस दौरान तैयारियों की समीक्षा के साथ ही उन्होंने स्थलीय निरीक्षण कर भौतिक सत्यापन भी किया।
आयोजन को लेकर सीएम योगी का मेले में दौरे का विवरण
09 जनवरीः 13 अखाड़ों, दंडीबाड़ा, खाक चौक और योगी महासभा के शिविर में पहुंचे, डिजिटल मीडिया सेंटर का उद्घाटन
10 जनवरीः प्रसार भारती के चैनल कुंभवाणी का शुभारंभ, परिवहन निगम की बसों को दिखाई हरी झंडी।
19 जनवरीः पूज्य शंकराचार्य, संत महात्माओं से मुलाकात, प्रदर्शनी, पुलिस गैलरी, संविधान गैलरी, पर्यटन गैलरी का शुभारंभ।
22 जनवरीः मेले में पूरे मंत्री परिषद के साथ पावन संगम स्नान और कैबिनेट की बैठक
25 जनवरीः अखिल भारत वर्षीय अवधूत भेष बारह पंथ योगी महासभा के कार्यक्रम में, गुरु गोरक्षनाथ अखाड़ा में, विश्व हिंदू परिषद के सम्मेलन
27 जनवरीः गृहमंत्री अमित शाह के आगमन पर स्वागत और त्रिवेणी संगम में पूजन।
01 फरवरीः भारत सेवाश्रम शिविर का दौरा। उपराष्ट्रपति का स्वागत और दुनिया के 73 देशों के राजनयिकों से संवाद व समीक्षा बैठक।
04 फरवरीः बौद्ध महाकुंभ कार्यक्रम में सहभागिता, मीडिया से संवाद, भूटान नरेश का किया स्वागत।
05 फरवरीः पीएम मोदी के आगमन पर किया स्वागत, त्रिवेणी संगम का पूजन।
10 फरवरी: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्म के आगमन पर स्वागत , हनुमान मंदिर, अक्षयवट, डिजिटल महाकुंभ का दौरा
16 फरवरीः जलवायु सम्मेलन में सहभागिता, प्रदीप मिश्रा की कथा और प्रभु प्रेमी संघ शिविर के समापन समारोह में सम्मिलित हुए।
22 फरवरी : भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा के आगमन पर स्वागत एवं महाशिवरात्रि की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक ।।