Headlines
Loading...
Road Accident: महाकुंभ जा रही स्कॉर्पियो ने खड़े ट्रक को मारी टक्कर, 4 की मौत, आधा दर्जन से अधिक लोग हुए घायल...

Road Accident: महाकुंभ जा रही स्कॉर्पियो ने खड़े ट्रक को मारी टक्कर, 4 की मौत, आधा दर्जन से अधिक लोग हुए घायल...

झारखंड राज्य, ब्यूरो। धनबाद के राजगंज थाना क्षेत्र स्थित दलुडीह बस गार्डेन के ठीक विपरीत एक खड़े ट्रक को स्कॉर्पियो ने जोरदार टक्कर मारी है। घटना देर रात 1.30 बजे की है। इस घटना में चार लोगों की मौत की खबर है। जबकि आधा दर्जन से अधिक के घायल होने की सूचना है। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। जबकि मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

महाकुंभ स्नान के लिए निकले थे सभी

जानकारी के मुताबिक स्कॉर्पियो डब्ल्यूबी 18 टीबी 5672 में सवार सभी लोग प्रयागराज महाकुंभ के लिए निकले थे। इस दौरान पहले से कोलकाता-दिल्ली सिक्स लेन मार्ग पर पहले खड़े ट्रक को तेज गति से आ रही स्कॉर्पियो ने जोरदार टक्कर मार दी। उसी वक्त उसके ठीक पीछे टाटा नेक्सोन कार चालक ने भी संतुलन खो दिया और स्कॉर्पियो को टक्कर मार दी। जिससे चार की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी। जबकि नेक्सोन कार में सवार लोग गंभीर रूप से घायल हैं।

बंगाल के रहने वाले हैं सभी मृतक

सभी मृतक बंगाल के रहने वाले बताये जा रहे हैं। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार और स्कॉर्पियो के परखच्चे उड़ गये। घटना के बाद राजगंज पुलिस, युवराज होटल के कर्मचारी समेत कई समाज सेवी राहत कार्य में जुट गये। घायलों को तत्काल धनबाद अस्पताल भेजा गया। जबकि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। घायल और मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी गयी है। दुर्घटना की वजह से थोड़ी देर के लिए आवागमन बाधित रहा। आसपास के जितने लोग इस हादसे को देखा सभी इस दृश्य को देखकर दहल उठे।