Headlines
Loading...
प्रयागराज::TMC सांसद शत्रुघ्न सिन्हा पत्नी संग पहुंचे महाकुंभ, पूनम सिन्हा ने योगी सरकार को लेकर कही ये बात...

प्रयागराज::TMC सांसद शत्रुघ्न सिन्हा पत्नी संग पहुंचे महाकुंभ, पूनम सिन्हा ने योगी सरकार को लेकर कही ये बात...


Mahakumbh 2025: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आयोजित भव्य महाकुंभ को लेकर तृणमूल कांग्रेस के सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने शुक्रवार को कहा कि उनकी पत्नी भी महाकुंभ में गई थीं और वहां की व्यवस्थाओं की तारीफ की।शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा, “जहां भी तारीफ करने लायक कुछ होगा, मैं करूंगा। लेकिन, जो लोग दावा कर रहे थे कि महाकुंभ में 100 करोड़ लोगों के लिए व्यवस्था की जाएगी, क्या वे ऐसा कर पाए?”

टीएमसी सांसद ने कहा कि महाकुंभ में भगदड़ मची, नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ मची, आग लगने की घटनाएं हुईं। कितने लोग मरे? कितने लोग अपने परिवारों से बिछड़ गए? क्या सरकार की जिम्मेदारी नहीं है कि मौतों का सही आंकड़ा जारी करे? कई धार्मिक नेता हैं जो कहते हैं कि कुंभ हर 12 साल में आता है। यह कुंभ 144 साल बाद आया, इस पर इतना हंगामा क्यों?

उन्होंने कहा कि प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ पर सभी की आस्था है। हमें नहीं पता कि यहां कितने करोड़ लोगों ने स्नान किया। हम वही मान रहे हैं जो सरकार कह रही है। पश्चिम बंगाल में गंगासागर में मेला लगता है। ममता बनर्जी के नेतृत्व में यहां भव्य मेला लगता है। यहां किसी तरह की कोई समस्या नहीं है। महाकुंभ में जो हुआ, हम सबने देखा है। कितने लोग गंगा नदी में बह गए, इस बारे में सरकार कुछ नहीं कह रही है।

बहुत प्रचार-प्रसार किया गया- सांसद

तृणमूल सांसद ने कहा कि महाकुंभ को लेकर बहुत प्रचार-प्रसार किया गया। लेकिन हकीकत यह है कि श्रद्धालु 20-25 किलोमीटर पैदल चलते नजर आए। सरकार को उनके लिए भी व्यवस्था करनी चाहिए थी। सरकार के अच्छे काम की सराहना होनी चाहिए थी। लेकिन जो लोग पीड़ित हुए, उसके लिए कौन जिम्मेदार है?

दिल्ली में भाजपा सरकार बनने और उसके वादों पर शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि अभी-अभी वहां भाजपा की सरकार बनी है। भाजपा ने दिल्ली की जनता से कई वादे किए हैं। इन्हीं वादों में से एक वादा महिलाओं के खाते में 2500 रुपये जमा करने का है। देखना यह है कि यह वादा किस तरह पूरा होता है।