Headlines
Loading...
Union Budget 2025: मोबाइल, LED टीवी, कपड़ा और ईवी होंगी सस्‍ती... जानिए बजट में क्‍या सस्‍ता और क्‍या हुआ महंगा...

Union Budget 2025: मोबाइल, LED टीवी, कपड़ा और ईवी होंगी सस्‍ती... जानिए बजट में क्‍या सस्‍ता और क्‍या हुआ महंगा...

नईदिल्ली ब्यूरो। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज देश का बजट 2025 (Budget 2025) लोकसभा में पेश कर रही हैं. यह बजट युवाओं से लेकर महिलाओं पर फोकस रखा गया है. वहीं गरीब, मिडिल क्‍लास और किसानों के लिए भी इस बजट में खास तोहफा दिया गया है। इस बार के बजट में सरकार महंगाई और टैक्स के मोर्चे पर लोगों को राहत देने का प्रयास किया है. वहीं बजट से पहले कमर्शियल LPG सिलेंडर के दाम घटा दिए गए हैं. आइए जानते हैं बजट में क्‍या सस्‍ता और क्‍या महंगा हुआ?

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट 2025-26 पेश करते हुए कई वस्तुओं पर कस्टम ड्यूटी में कटौती की घोषणा की है, जिससे कुछ चीजों के दाम कम होने की उम्मीद है। खासतौर पर इलैक्ट्रॉनिक्स, दवाइयों और इलेक्ट्रिक गाड़ियों से जुड़ी वस्तुएं अब सस्ती हो जाएंगी।

बजट में क्या हुआ सस्ता

- इलैक्ट्रॉनिक्स
- दवाइयां
- 36 जीवनरक्षक दवाएं
- कैंसर की दवाएं
- इलेक्ट्रिक गाड़ी
- मोबाइल फोन
- मोबाइल बैटरी
- फिश पेस्ट
-लेदर गुड्स
- LED टीवी

बजट 2025 में क्या हुआ महंगा

फ्लैट पैनल डिस्प्ले, टीवी डिस्प्ले
फैबरिक (Knitted Fabrics)

सस्‍ती हो जाएंगी दवाएं

सरकार ने दवाओं पर कस्टम ड्यूटी कम की है. इससे कैंसर की दवाएं शामिल है. कैंसर और गंभीर बीमारी से ग्रसित लोगों के लिए 56 दवाओं पर कस्टम ड्यूटी हटाई जाएगी।

कैंसर और गंभीर बीमारियों की दवा भी होगी सस्‍ती

सरकार ने 36 जीवनरक्षक दवाओं को बेसिक कस्टम ड्यूटी से पूरी तरह छूट देने का ऐलान किया है. इसका फायदा उन मरीजों को मिलेगा जो कैंसर और अन्य गंभीर बीमारियों की दवाएं खरीदते हैं।

इलेक्ट्रॉनिक सामान हुए सस्ता!

वित्त मंत्री ने इलेक्ट्रॉनिक वस्तुओं पर कस्टम ड्यूटी 5% करने की बात कही है. खासकर टीवी और मोबाइल फोन के ओपन सेल और अन्य कंपोनेंट्स पर बेसिक कस्टम ड्यूटी में कमी की गई है, जिससे इनके दाम घट सकते हैं।

ये वस्‍तु भी होंगे सस्ते

सरकार ने कोबाल्ट पाउडर, लिथियम-आयन बैटरी के स्क्रैप, लीड, जिंक और अन्य 12 खनिजों को भी बेसिक कस्टम ड्यूटी से छूट देने का ऐलान किया है. इससे बैटरी और खनिज बेस प्रोडक्ट की कीमतों में कमी आएगी।

लेदर गुड्स पर हटाई टैक्स 

सरकार ने बजट में ब्ल्यू लेदर (Wet Blue Leather) पर बेसिक कस्टम ड्यूटी हटा दी है. इससे पर्स और लेदर से बने प्रोडक्‍ट्स सस्‍ते हो जाएंगे।

फिश पेस्ट

फ्रोजन फिश पेस्ट (Surimi) पर बेसिक कस्टम ड्यूटी 30 फीसदी से घटाकर 5 फीसदी कर दिया है. ये मैन्युफैक्चरिंग और एक्सपोर्ट होने वाले प्रोडक्ट पर लागू होगा।

गोल्ड और सिल्वर की कीमतों पर नहीं होगा असर

2024 के बजट में सोने और चांदी पर कस्टम ड्यूटी को 6% तक घटाने का प्रस्ताव रखा गया था. हालांकि इस बजट में कोई बदलाव नहीं किया गया है. ऐसे में सोना और चांदी के दाम में कोई बदलाव नहीं होगा।