Headlines
Loading...
UP Budget: योगी सरकार ने कर दी मौज... 4 एक्सप्रेसवे, फ्री सिलेंडर, स्कूटी-टैबलेट, बेटी की शादी में पैसे, बजट 2025 में 50 बड़े ऐलान...

UP Budget: योगी सरकार ने कर दी मौज... 4 एक्सप्रेसवे, फ्री सिलेंडर, स्कूटी-टैबलेट, बेटी की शादी में पैसे, बजट 2025 में 50 बड़े ऐलान...

Uttar Pradesh Budget: उत्तर प्रदेश की जनता के लिए योगी आदित्यनाथ सरकार ने पिटारा खोला है। वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने उत्तर प्रदेश के लिए 8 लाख करोड़ रुपये का बजट पेश किया है, जो पिछले बजट से लगभग 10 प्रतिशत ज्यादा है। वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने बजट में शिक्षा, कृषि, स्वास्थ्य और सामाजिक सुरक्षा का खास ध्यान रखा है। बजट में रिसर्च, डेवलपमेंट और सूचना प्रौद्योगिकी पर भी ध्यान दिया है।

वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने बजट में छात्र-छात्राओं के लिए ऐलान किए हैं। उसके अलावा कई विकास परियोजनाओं की घोषणा बजट में की गई है। अयोध्या और मथुरा ही नहीं, झांसी और जालौन जैसे जिलों को भी कई तोहफे बजट में दिए गए हैं। फिलहाल उत्तर प्रदेश के बजट में की गई बड़ी घोषणाओं के बारे में जानते हैं...

उत्तर प्रदेश के बजट में किसे क्या मिला?

* मेधावी छात्राओं को पात्रता के तहत स्कूटी देने की योजना।
* युवा छात्रों को टैबलेट मिलेंगे।
* प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत 2 फ्री सिलेंडर।
* कन्या विवाह सहायता योजना के तहत रजिस्ट्रर्ड श्रमिकों की 2 बेटियों के लिए 61 हजार रुपये तक की मदद का प्रावधान।
* बलिया और बलरामपुर में मेडिकल कॉलेज बनाया जाएगा।
* वाराणसी में राजकीय होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज बनाने का लक्ष्य।
* पिपराईट चीनी मिल में 60 केएलपीडी क्षमता की आसवानी के लिए 90 करोड़ रुपये।
* मथुरा की छाता में नई चीनी मिल और लॉजिस्टिक हब वेयर हाउसिंग कॉप्लैक्स की स्थापना के लिए 50 करोड़ रुपये।

* मेरठ खेल यूनिवर्सिटी के लिए 223 करोड़ रुपये आवंटित।
* आगरा और वाराणसी में साइंस सिटी का निर्माण होगा।
* गोरखपुर में वानिकी एवं औद्योगिकी विश्वविद्यालय की स्थापना किए जाने की नई योजना का ऐलान।
* पर्यटन स्थलों का विकास योजना के तहत अयोध्या के लिए 150 करोड़ रुपये, मथुरा के लिए 125 करोड़ रुपये और चित्रकूट के लिए 50 करोड़ रुपये आवंटित।
* मिर्जापुर के मंदिरों के लिए भी बजट में 200 करोड़ रुपये आवंटित।
* मथुरा-वृंदावन कॉरिडोर के लिए 150 करोड़ रुपये आवंटित।
* एक्सप्रेस-वे के लिए 900 करोड़ की व्यवस्था।
हरदोई से फर्रुखाबाद तक ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस-वे।
* विंध्य एक्सप्रेस-वे के निर्माण के लिए 50 करोड़ रुपये।
* गंगा एक्सप्रेस-वे विस्तारीकरण के लिए 50 करोड़ रुपये।
* बुंदेलखंड रीवा एक्सप्रेस-वे के लिए 50 करोड़ रुपये।
* डिफेंस कॉरिडोर परियोजना के लिए 461 करोड़ रुपये।
* आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सिटी के लिए 5 करोड़ रुपये।
* CM युवा स्वरोजगार योजना के लिए 225 करोड़ रुपये।

* रोड सेफ्टी के लिए 250 करोड़ रुपये की व्यवस्था।
* किसानों को मुफ्त सिंचाई के लिए 1300 करोड़ रुपये।
* नलकूपों के पुनर्निर्माण के लिए 200 करोड़ रुपये।
* जल जीवन मिशन के लिए 4500 करोड़ रुपये।
* CM लघु सिंचाई योजना के लिए 1100 करोड़ रुपये।
* पम्प स्टोरेज जल विद्युत परियोजना के लिए 50 करोड़।
* जालौन में सौर ऊर्जा परियोजना की स्थापना होगी।
* जालौन को 500 मेगावॉट की सौर ऊर्जा परियोजना।
* सौर ऊर्जा परियोजना के लिए 150 करोड़ की व्यवस्था।
* झांसी में 200 मेगावॉट सौर ऊर्जा संयंत्र की स्थापना।
* अमृत 2.0 योजना के लिए 4100 करोड़ की व्यवस्था।
* CM ग्रीन रोड इन्फ्रास्ट्रक्चर योजना को 800 करोड़।
* मलिन बस्ती विकास योजना को 400 करोड़।
* अर्बन फ्लड स्टार्म वाटर ड्रेनेज योजना को 1000 करोड़।
* स्मार्ट सिटी योजना के लिए 400 करोड़।
* बेसहारा पशु आश्रय योजना को 450 करोड़।
* वाराणसी, अलीगढ़, श्रावस्ती एयरपोर्ट का विस्तार होगा।
* गोरखपुर एयरपोर्ट पर नए टर्मिनल भवन का निर्माण।
* ललितपुर हवाई पट्टी का एयरपोर्ट के रूप में विकास।
* जीरो पॉवर्टी यूपी अभियान के लिए 250 करोड़।
* त्वरित आर्थिक विकास योजना को 2400 करोड़ रुपये।
* क्रिटिकल मैप्स योजना को 152 करोड़ रुपये।
* मनरेगा योजना के लिए 5372 करोड़ की व्यवस्था।
* पीएम आवास योजना (ग्रामीण) के लिए 4882 करोड़।
* CM आवास योजना (ग्रामीण) के लिए 1200 करोड़।
* स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) को 2045 करोड़।
डिजिटल लाइब्रेरी की स्थापना के लिए 454 करोड़।
* ग्रामीण अन्त्येष्टि स्थलों के विकास के लिए 244 करोड़ रुपये आवंटित।