शख्स को आया अनजान नंबर से फोन, स्पैम समझकर काट दी कॉल, 1 महीने बाद सच्चाई जानकर हुआ हैरान...
जीदगी में हमारे अक्सर ऐसी घटनाएं घट जाती हैं जिसका अफोसस हमें बाद में जाकर होता है. पहले हम किसी चीज या घटना की अहमियत नहीं समझते, पर बाद में जब समझ पाते हैं, तब तक देर हो जाती है।
एक शख्स के साथ भी ऐसा ही हुआ, जिसने अपनी कहानी को सोशल मीडिया पर शेयर किया है। शख्स (Man ignore spam call truth revealed) ने बताया कि उसे एक अनजान नंबर से फोन आया तो उसने स्पैम समझकर कॉल काट कर दिया. पर जब उसने जांच की तो उसे ऐसी बात पता चली, जिसे जानकर उसके होश उड़ गए।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म रेडिट के एक ग्रुप r/developersIndia पर एक भारतीय यूजर ने अपने हैरान करने वाले अनुभव को साझा किया है. शख्स ने बताया कि करीब 1 महीने से उसे एक अमेरिकी नंबर से कॉल आ रहा था. उसे लगा कि वो कोई स्पैम कॉल है, इस वजह से उसने एक-दो बार कॉल काट दिया. पर जब उसने ट्रूकॉलर पर जाकर नंबर को चेक किया तो वो दंग रह गया क्योंकि वो कॉल अमेजन से थी, जिसमें उसने नौकरी के लिए अप्लाई किया था. 1 महीने बाद नंबर के बारे में जानकर शख्स को इतना अफसोस हुआ कि वो बता भी नहीं सकता !!
शख्स ने स्पैम कॉल समझकर कॉल कट कर दिया
शख्स ने बताया कि उसने दोबारा कॉल बैक करने की कोशिश की, पर वो कॉल लगा नहीं और उसके 1 रुपये कट गए. उसने बताया कि 7 फरवरी को उसे कॉल आया था. पर उसने उठाया नहीं, उसे काट दिया. 24 फरवरी को उसे फिर कॉल आया, उसने गलती से उठा लिया, पर बिना कुछ सुने फौरन काट दिया।
उसके बाद लगातार 2 बार उसे उसी नंबर से कॉल आया. उसे लग रहा था कि शायद स्पैमर बेरोजगार है, इस वजह से बार-बार कॉल कर रहा है. तब शख्स ने ट्रूकॉलर पर जाकर चेक किया. वहां से उसे पता चला कि वो अमेजन का कॉल था. शख्स ने इसी पोस्ट को अपडेट करते हुए लिखा कि 25 फरवरी को उसे एक बार फिर से कॉल आ गया था, जिसे उसने उठा लिया था।
पोस्ट पर लोगों ने दी प्रतिक्रिया
इस पोस्ट पर कुछ लोगों ने कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है. एक शख्स ने कहा कि अगर उसे अमेजन जैसी कंपनी से अजीब नंबर के जरिए कॉल आ रहा था, तो उसे परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि वो सच में स्पैम या फ्रॉड कॉल होगा. इतनी बड़ी कंपनी नॉर्मल नंबर से कॉल कर के कैंडिडेट को बताती है कि उनके पास ऐसा कॉल आयेगा, या फिर वो ई-मेल के जरिए सूचना देती है, सीधे स्पैम नंबर से कॉल नहीं करती।