तेल के खेल में फंसा रहे साथी, यूपी पुलिस डॉयल 112कांस्टेबल ने सुसाइड नोट लिख खुद को लगा ली फांसी..झूठे आरोप बर्दाश्त नहीं कर सका...
UP Police Constable Suicide: यूपी पुलिस के एक कांस्टेबल ने मुरादाबाद में आत्महत्या कर ली। उसने साथियों पर उत्पीड़न का आरोप लगाया और खुद को फांसी लगाकर जान दे दी। वह मुरादाबाद के मझोला थाना क्षेत्र के प्रकाशनगर में किराये पर रहता था। उसका शव रविवार सुबह कमरे में फंदे से लटका मिला। पुलिस को कमरे में एक पेज का सुसाइड नोट मिला है, जिसमें उसने अपनी गाड़ी पर ही तैनात हेड कांस्टेबल, सिपाही और होमगार्ड चालक को मौत के लिए जिम्मेदार बताया है। उसने लिखा है कि उसे उसके साथी 40 लीटर तेल के गोलमाल में झूठा फंसा रहे हैं।
अमरोहा जिले के रजबपुर थाना क्षेत्र के गांव अटेरना निवासी अमित कुमार (35 वर्ष) पुत्र सोमपाल सिंह यूपी पुलिस का 2016 बैच का सिपाही था। उसकी ड्यूटी आरक्षी चालक के रूप में डायल 112 पीआरवी पर चल रही थी। अमित मझोला थाना क्षेत्र के लाइनपार प्रकाशनगर गली नंबर 1 में चंद्रप्रकाश के मकान में किराये पर रहता था।
रविवार सुबह किसी समय अमित ने किराये के कमरे में पर ही रस्सी से फंदा बनाकर पंखे के सहारे लटक गया। पिता सोमपाल के अनुसार परिवार वालों ने कॉल की तो अमित का फोन रिसीव नहीं हुआ। मकान मालिक अक्कू को कॉल करके देखने को कहा। खिड़की से झांक कर देखा तो अमित फंदे पर लटका था।
सुसाइड नोट में लिखा तेल के खेल में फंसा रहे साथी
मुरादाबाद के मझोला थाना क्षेत्र में फांसी लगाकर जान देने वाले आरक्षी चालक अमित कुमार ने एक पन्ने का सुसाइड नोट लिखा है, जिसमें 40 लीटर तेल के गोलमाल में झूठा फंसाने का आरोप लगाया है। साथ ही इसके लिए अपने ही पीआरवी पर तैनात हेड कांस्टेबल, सिपाही और होमगार्ड चालक को जिम्मेदार बताते हुए परेशान करने का भी आरोप लगाया है। अमित ने यह भी लिखा है कि उसके मोबाइल फोन में कुछ सबूत हैं जिसकी मदद से जांच की जानी चाहिए।