Headlines
Loading...
मणिकर्णिका घाट पर 11 मार्च को होगी मसाने की होली, नहीं बजेगा डीजे, डीसीपी काशी जोन ने की ये अपील...

मणिकर्णिका घाट पर 11 मार्च को होगी मसाने की होली, नहीं बजेगा डीजे, डीसीपी काशी जोन ने की ये अपील...

वाराणसी जिला, ब्यूरो। मणिकर्णिका घाट पर 11 मार्च को दोपहर 12 से 1 बजे की मसाने की होली का आयोजन होगा। इसमें डीजे प्रतिबंधित रहेगा। मसान की होली में आने वाले श्रद्धालु कचौड़ी गली और मणिकर्णिका घाट वाली गली से आयोजन स्थल तक पहुंचेंगे। आयोजन संपन्न होने के बाद गंगा घाटों के रास्ते श्रद्धालु बाहर निकलेंगे।

मसाने की होली के लिए श्रद्धालुओं की सुरक्षा के मद्देनजर गंगा में जल पुलिस, 11 एनडीआरएफ और पीएसी बाढ़ राहत दल के जवान तैनात रहेंगे। गंगा घाटों पर छह थानों की फोर्स तैनात रहेगी। श्रद्धालुओं की गतिविधियों पर पुलिस के कैमरे की नजर रहेगी।

उधर, इस संबंध में डीसीपी काशी जोन गौरव बंसवाल ने कहा कि आमजन से अपील है कि शांतिपूर्ण तरीके से त्योहार मनाएं। शांति और कानून व्यवस्था को किसी भी तरीके से प्रभावित करने का प्रयास करने वाले बख्शे नहीं जाएंगे। 

आयोजकों के अनुसार बाबा मसान नाथ की चौखट के अंदर ही होली की परंपरा निभाई जाएगी। वहीं काशी के विद्वत समाज ने भी चिता भस्म की होली का विरोध किया है और इसे बंद करने की मांग भी उठाई है।