सहरी के लिए उठी मां तो फोन पर बात कर रही थी 14 साल की बेटी, गुस्से में गला दबाकर मारा और पास ही सो गई मां...
जिला, ब्यूरो। बागपत के बिजरौल गांव में फोन पर बात करने को लेकर हुए विवाद में मां वारिसा ने बेटी नाजिया (14) की गला दबाकर हत्या कर दी। उसके बाद वारिसा शव के पास ही दूसरी चारपाई पर सो गई। शनिवार सुबह होने पर मृतका के शव को सुपुर्द-ए-खाक करने की तैयारी शुरू कर दी।ग्रामीणों ने हत्या की सूचना पुलिस को दे दी। पुलिस ने आरोपी मां को गिरफ्तार कर लिया।
बिजरौल गांव निवासी गय्यूर सुल्तानपुर में फेरी लगाकर खिलौने बेचने का काम करता है। वह कुछ दिन से सुल्तानपुर गया हुआ है। उसकी पत्नी वारिसा अपने नौ बच्चों के साथ घर में रह रही थी। बताया गया कि शनिवार सुबह करीब तीन बजे सहरी के समय वारिसा ने अपनी दूसरे नंबर की बेटी नाजिया को खाना बनाने के लिए कहा। वह उस समय फोन पर किसी से बात कर रही थी।
इसको लेकर दोनों के बीच झगड़ा हो गया। बताया गया कि वारिसा ने गला दबाकर नाजिया को मार डाला। उसके बाद आरोपी सो गई। किसी को इसकी भनक न लगे, इस मकसद से वारिसा ने गुपचुप तरीके से बेटी के शव को सुपुर्द-ए-खाक करने की तैयारी कर ली। ग्रामीणों को हत्या की भनक लग गई। इसकी जानकरी उन्होंने पुलिस को दे दी। शनिवार सुबह बिजरौल गांव पहुंची पुलिस टीम ने शव की जांच की तो उसके गले पर निशान मिले।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया तो रिपोर्ट में गला दबाकर हत्या करना सामने आया। इसके बाद मुकदमा दर्ज कर आरोपी मां वारिसा को गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में पुलिस की तरफ से मुकदमा दर्ज कराया गया है।