2000 संत, 1 लाख लोगों के बैठने का इंतजाम और चलेगा लंगर..आज से बिहार में बाबा बागेश्वर धाम सरकार का हनुमंत कथा आयोजन...
बाबा बागेश्वर के नाम से चर्चित पंडित धीरेंद्र शास्त्री आज से बिहार में होंगे। गोपालगंज जिले के भोरे स्थित श्रीराम जानकी मठ, रामनगर में बाबा बागेश्वर धाम सरकार धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री महाराज गुरुवार से हुनमंत कथा करेंगे। आयोजन समिति व जिला प्रशासन की ओर से सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। डीएम और एसपी लगातार तैयारियों का जायजा ले रहे हैं। मठ परिसर के पास ही एक अस्थायी थाना बनाया गया है। मठ में आने-जाने वाले हर व्यक्ति पर नजर रखी जा रही है।
मठ परिसर में विशाल पंडाल तैयार किया गया है। जिसमें लगभग एक लाख श्रद्धालुओं के बैठने की व्यवस्था की गई है। बाबा बागेश्वर धाम यहां 10 मार्च तक दोपहर 3 बजे से शाम 7 बजे तक हनुमंत कथा करेंगे। इस आयोजन को लेकर न केवल गोपालगंज, बल्कि आसपास के जिलों और राज्यों से भी भक्तजन यहां पहुंचने की तैयारी कर रहे हैं।
दिव्य दरबार को लेकर श्रद्धालुओं में उत्साह
बाबा बागेश्वर धाम जहां भी हनुमंत कथा करते हैं, वहां आमतौर पर दिव्य दरबार भी लगता है। इसमें वे श्रद्धालुओं की समस्याओं को सुनते हैं और उनका समाधान बताते हैं। इस बार भी श्रद्धालुओं को दिव्य दरबार का बेसब्री से इंतजार है। हालांकि, गोपालगंज में दिव्य दरबार लगेगा या नहीं, इसे लेकर अब तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है।
मठ के महंत श्री हेमकांतशरण देवाचार्य जी महाराज के बड़े भाई बलिंद्र सिंह मुखिया जी ने बताया कि बाबा बागेश्वर धाम 6 मार्च की करीब सुबह 5 बजे मठ में प्रवेश करेंगे। दिव्य दरबार लगाने का निर्णय बाबा स्वयं मंच से लेंगे, क्योंकि यह उनकी इच्छा पर निर्भर करता है। हालांकि, जहां-जहां वे कथा करने जाते हैं, वहां दिव्य दरबार भी लगता है। इसलिए श्रद्धालु मान रहे हैं कि यह दरबार जरूर लगेगा।
मेला स्थल का निरीक्षण करने पहुंच रहे जिले के लोग
गोपालगंज और हथुआ से श्रद्धालु लगातार आयोजन स्थल पर पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा ले रहे हैं। कोई यह देखने आ रहा है कि बैठने की व्यवस्था कैसी है, कहां बैठने पर बाबा के दर्शन अच्छे से हो सकेंगे, तो कोई अपने परिवार के साथ आने की योजना बना रहा है। गोपालगंज की मनोरमा राय, जो एक गायिका भी हैं, मंगलवार को भी यहां व्यवस्थाओं का जायजा लेने आईं थीं।
उन्होंने कहा- मेरी इच्छा है कि बाबा के दरबार में कुछ भजन गाने का अवसर मिले। इसलिए मैं पिछले दो दिनों से यहां आ रही हूं। बाबा के चरणों में भजन गाकर अपनी भक्ति अर्पित करना चाहती हूं। वहीं, हथुआ के विपिन कुमार और गोपालगंज के विकास वर्मा ने कहा कि वे बस यह देखने आए हैं कि यहां बैठने और दर्शन करने की सबसे सही जगह कौन-सी होगी। उन्होंने कहा- यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि हम बाबा के सबसे नजदीक बैठ सकें और कथा का पूर्ण आनंद ले सकें।
60 साधु-संतों का पहुंचा जत्था
इस आयोजन को लेकर संतों और भक्तों का विशाल समूह पहले ही गोपालगंज पहुंच चुका है। महंत राधिकादास महाराज ने बताया कि करीब एक हफ्ते पहले ही 60 साधु-संत यहां पहुंच चुके थे। अब 6 मार्च को सिर्फ वृंदावन से करीब 2000 संतों के आने की संभावना जताई जा रही है। कहा- श्रद्धालुओं और संतों के लिए हर दिन भंडारे का आयोजन हो रहा है। रोजाना रात में 500 से 700 लोग प्रसाद ग्रहण कर रहे हैं। इसमें स्थानीय ग्रामीणों के साथ-साथ दूर से आए संत और श्रद्धालु भी शामिल हो रहे हैं।
श्रद्धालुओं के लिए लंगर की व्यवस्था
6 मार्च से लेकर 10 मार्च तक लगातार लंगर सेवा चलेगी। जिसमें श्रद्धालुओं को खिचड़ी प्रसाद के रूप में वितरित की जाएगी। इसके अलावा मठ प्रशासन और स्टाफ के लिए अलग से भंडारे की विशेष व्यवस्था की गई है। आयोजन से जुड़े लोग इस बात का ध्यान रख रहे हैं कि कोई भी भक्त भोजन और पेयजल की कमी का अनुभव न करे।
प्रशासनिक सहयोग और सुरक्षा व्यवस्था
लाखों श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना को देखते हुए जिला प्रशासन ने भी विशेष सुरक्षा और ट्रैफिक प्रबंधन की व्यवस्था की है। श्रद्धालुओं की भीड़ को संभालने के लिए प्रशासन ने यातायात नियंत्रण, पार्किंग और सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। पुलिस बल और स्वयंसेवकों की तैनाती की जा रही है। ताकि किसी प्रकार की अव्यवस्था न हो। मठ के पास ही अस्थायी थाना बनाया गया है। यहां पुलिसकर्मियों की तैनाती पहले ही कर दी गई है। बाबा बागेश्वर धाम जिस भवन में ठहरेंगे, उसे एक हफ्ता पहले से ही आम आदमी के लिए बंद कर दिया गया है। बाहर सुरक्षा कर्मी मुस्तैद हैं।
पंडाल की व्यवस्था देख रहे वृंदावन के महंत बोले-महाकुंभ जैसा लगेगा मेला
वृंदावन के महंत राधिकादास महाराज, जो एक महीने से मठ परिसर में मौजूद हैं, पंडाल की व्यवस्था की देखरेख कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि यहां महाकुंभ जैसा मेला लगेगा। लाखों लोगों की भीड़ जुटेगी। कहा- बाबा सबका ख्याल रखते हैं। दिव्य दरबार के लिए कोई संदेह नहीं है, यह तो निश्चित रूप से लगेगा।
श्रद्धालुओं में दिख रहा है उत्साह
यह आयोजन गोपालगंज के धार्मिक इतिहास में एक महत्वपूर्ण अध्याय जोड़ने वाला है। बाबा बागेश्वर धाम के प्रवचनों को सुनने के लिए दूर-दूर से श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है। स्थानीय लोग इस आयोजन को लेकर गर्व महसूस कर रहे हैं। इसे एक ऐतिहासिक क्षण मान रहे हैं। उनका कहना है कि इस आयोजन के माध्यम से हनुमंत कथा का दिव्य संदेश जन-जन तक पहुंचेगा। जिससे श्रद्धालुओं को आध्यात्मिक शांति और मार्गदर्शन प्राप्त होगा। अब सबकी निगाहें 6 मार्च पर टिकी हैं। जब बाबा बागेश्वर धाम महाराज श्रीराम जानकी मठ में प्रवेश करेंगे और अपनी हनुमंत कथा से श्रद्धालुओं को आशीर्वाद देंगे।
3 मार्च से ही डटी हैं मोतिहारी की वीणा देवी
सिर्फ साधु-संत ही नहीं, बल्कि बाबा के भक्त भी पहले से ही यहां डेरा जमाने लगे हैं। मोतिहारी की वीणा देवी 3 मार्च से ही मठ में मौजूद हैं। उन्होंने कहा- बाबा के दर्शन के लिए आई हूं और 10 मार्च तक यहीं रहूंगी। जब तक बाबा यहां ठहरेंगे, हम भी यहां डटे रहेंगे। उम्मीद है कि हर सुबह उनके दर्शन से दिन की शुरुआत होगी और रात को उनकी कथा सुनकर ही सोएंगे।
इस विशाल आयोजन के संबंध में मुख्य यजमान अजय राय ने बताया कि भगवान की कृपा से सब कुछ हो रहा है। मठ प्रशासन और ग्रामीणों के सहयोग से इस आयोजन को भव्य बनाने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है।