प्रयागराज के 2600 घरों पर 'लाल निशान', ब्लैक स्पॉट हुआ पूरा इलाका, ये बड़ी कार्रवाई...
प्रयागराज में बिजली विभाग ने करेली को ब्लैक स्पॉट के रूप में चिह्नित किया है। करेली इलाके में न केवल बिजली चोरी के मामले बढ़े हैं बल्कि यहां एक लाख रुपये से अधिक के बकायेदार भी सबसे अधिक हैं। अब करेली में बिजली विभाग ने बकाया उपभोक्ताओं के घरों पर लाल रंग से 'रिकवरी आदेश जारी' लिखना शुरू किया है। ऐसे 2600 उपभोक्ताओं के खिलाफ आरसी जारी की जा रही है। राजस्व विभाग की मदद से अब वसूली की तैयारी है। करेली में बिजली चोरी के खिलाफ कार्रवाई के लिए एसडीओ राजवीर सिंह कटारिया को जिम्मेदारी दी गई है। करेली में 2600 ऐसे उपभोक्ता हैं जिन्होंने अब तक 254 करोड़ रुपये का बिल जमा नहीं किया है।
इन उपभोक्ताओं में सभी पर एक लाख रुपये से अधिक बकाया है। बकायेदार उपभोक्ताओं को बिजली विभाग की ओर से नोटिस जारी किया गया लेकिन इसके बाद भी बिल जमा नहीं हुआ। आखिर में अब इन बिजली बकायेदारों के घर चिह्नित कर लाल निशान लगाया जा रहा है। इस तरह से एक-एक उपभोक्ता का घर चिह्नित करके कार्रवाई चल रही है। एसडीओ करेली राजवीर सिंह ने बताया कि करैलाबाग, अबुबकरपुर, गौस नगर, हड्डी गोदाम, शाखीनगर, पॉल एकेडमी के पास, लकड़मंडी, नूर उल्लाह रोड, सदियापुर में यह कार्रवाई चल रही है।
ओटीएस के तहत 34.44 करोड़ रुपये जमा कराए
बिजली विभाग ने बकायेदार उपभोक्ताओं को राहत देने के लिए वन टाइम सेटलमेंट (ओटीएस) योजना चलाई थी, जिसके तहत अब तक 34.44 करोड़ रुपये की वसूली हो चुकी है। यह योजना तीन चरणों में लागू की गई थी। 15 दिसंबर 2024 से 31 जनवरी 2025 तक अभियान चला, लेकिन उपभोक्ताओं की सहूलियत के लिए इसे एक माह बढ़ाकर 28 फरवरी 2025 तक कर दिया गया। इसके तहत कुल 32452 मामलों का निपटारा किया जा चुका है। अभियान के दौरान सबसे अधिक बमरौली डिवीजन में 7204 मामलों का निस्तारण करते हुए 5.44 करोड़ रुपये वसूले गए। मेयोहाल डिवीजन में 4540 मामलों का निपटारा कर 6.11 करोड़ रुपये की वसूली हुई।
400 से अधिक कटियामारी पकड़ी
करेली में सबसे ज्यादा बिजली चोरी पकड़ी जा रही है। बिजली विभाग की टीम लगाकर कार्रवाई कर रही है। पिछले ढाई महीने में बिजली विभाग ने सिर्फ करेली इलाके में छापामारी करके 400 से अधिक घरों में बिजली चोरी पकड़ी है। इनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। कटियामारी करने वालों के खिलाफ अभियान जारी है।