Headlines
Loading...
आज 3 हमलावरों ने दुकान में घुसकर घटना को दिया अंजाम, पिता पुत्र को घायल कर की लूटपाट और असलहा लहराते भागे; FIR हुआ दर्ज़...

आज 3 हमलावरों ने दुकान में घुसकर घटना को दिया अंजाम, पिता पुत्र को घायल कर की लूटपाट और असलहा लहराते भागे; FIR हुआ दर्ज़...

वाराणसी जिला, ब्यूरो। बड़ागांव थाना क्षेत्र के अहरक में आज रविवार को बाइक सवार तीन हमलावरों ने सराफा कारोबारी और उनके पिता को दुकान में घुसकर गोली मार दी। दोनों लहूलुहान होकर गिर पड़े। वारदात के बाद हमलावर फरार हो गए। परिजनों ने पुलिस को सूचना दी।

बड़ागांव पुलिस ने घायल विकास (24) और सियाराम (43) को गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका उपचार जारी है। वहीं, मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी मामले की पड़ताल कर रहे हैं। एसीपी और एडीसीपी अहरक गांव में दो थानों का फोर्स लेकर पहुंचे हैं। पुलिस विवाद समझने के साथ ही हमलावरों की तलाश भी कर रही है।

बताया जा रहा है कि बदमाश एकाएक दुकान में घुस गए और पिता-पुत्र पर हमला बोल दिया। बदमाश लगभग 22 हजार रुपये और चांदी के सामान लूट ले गए हैं। पुलिस नाकाबंदी कर बदमाशों की तलाश में जुटी है।