Headlines
Loading...
वाराणसी में बस से सवारियों के उतरते ही झोले से आने लगी आवाज, पास जाकर देखा तो मिले तोते के 30 बच्चे..सारनाथ डियर पार्क में रखें...

वाराणसी में बस से सवारियों के उतरते ही झोले से आने लगी आवाज, पास जाकर देखा तो मिले तोते के 30 बच्चे..सारनाथ डियर पार्क में रखें...

वाराणसी जिला, ब्यूरो। कैंट वाराणसी रोडवेज बस स्टैंड के पास वन विभाग ने तोते के 30 नवजात बच्चे बरामद किए। तोते के बच्चे जनरथ एसी बस नंबर यूपी 65 एफटी 1278 में रखे थे। ड्राइवर ने बताया गया कि बस कानपुर से प्रयागराज होते हुए वाराणसी आई थी। स्टैंड पर सवारियों के उतरने के दौरान झोले से आवाज आने लगी।

कंडक्टर और ड्राइवर ने पूछा झोला किसका है तो किसी ने जवाब नहीं दिया। वन विभाग को सूचना दी गई। वन सुरक्षा दल टीम के प्रभारी उप क्षेत्रीय वन अधिकारी राजकुमार गौतम, वन रक्षक राहुल कुमार बलवंत, गोविंद कुमार ने तोता लाने वालों की खोज शुरू कर दी है।

वन संरक्षक डॉ. रवि सिंह ने बताया कि इस प्रजाति के पक्षी वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1972 के अंतर्गत प्रतिबंधित हैं। वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1972 के धारा 9 एवं 51 का उल्लंघन है। इन्हें विभागीय अभिरक्षा में लेकर सारनाथ डीयर पार्क में सुरक्षित रखा गया है। बड़े होने पर इन्हें छोड़ा जाएगा।