Headlines
Loading...
"अभिषेक को नहीं, मेरे बाद मेरी सारी संपत्ति उन्हें मिलेगी"- बिग बी अमिताभ बच्चन ने कहा कि वह 3,190 करोड़ ₹ की संपत्ति के हैं उत्तराधिकारी...

"अभिषेक को नहीं, मेरे बाद मेरी सारी संपत्ति उन्हें मिलेगी"- बिग बी अमिताभ बच्चन ने कहा कि वह 3,190 करोड़ ₹ की संपत्ति के हैं उत्तराधिकारी...

अमिताभ बच्चन के वारिस: बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन हजारों करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं। मां जुहू ने अपनी बेटी श्वेता को प्रतीक्षा बंगला उपहार में दिया।1564 वर्ग मीटर क्षेत्रफल में बने इस बंगले की कीमत करीब 50 करोड़ बताई जाती है। 

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अमिताभ बच्चन की संपत्ति 3,190 करोड़ रुपए है। जलसा नामक आलीशान बंगले की कीमत 112 करोड़ रुपये है। यह बहुत कीमती है और इसके अलावा उनके नाम पर जनक और वत्स जैसे बंगले भी हैं। बेंटले कॉन्टिनेंटल जीटी, रेंज रोवर ऑटोबायोग्राफी, रोल्स रॉयस फैंटम, लेक्सस एलएक्स570 और ऑडी ए8एल जैसी लग्जरी गाड़ियों के अलावा बिग बी के पास करीब 260 करोड़ रुपये का प्राइवेट जेट भी है।

बिग बी के पास काफी संपत्ति है और हाल ही में उन्होंने श्वेता बच्चन को 50 करोड़ का बंगला गिफ्ट किया है। इसके बाद कहा जाने लगा कि अमिताभ द्वारा छोड़ी गई सारी संपत्ति अभिषेक बच्चन को मिलेगी। लेकिन अमिताभ बच्चन ने खुद इस बात की पुष्टि की है कि अभिषेक उनकी संपत्ति के अकेले उत्तराधिकारी नहीं हैं।

अमिताभ बच्चन ने अपने रियलिटी शो केबीसी में इस बारे में बात करते हुए साफ कहा था कि अभिषेक बच्चन को पूरी संपत्ति नहीं मिलेगी। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा, "जब हम चले जाएंगे, तो जो कुछ हमारे पास है, वह हमारे बच्चों को मिलेगा। मेरा एक बेटा और एक बेटी है। इसलिए यह सब उनके बीच बराबर-बराबर बांटा जाएगा।"