प्रयागराज:आज भोर3बजे आवाज देकर खिड़की खुलवाई, हाई सिक्योरिटी जोन में एयरफोर्स के चीफ इंजीनियर को मारी गोली...
जिला, ब्यूरो। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में वायुसेना के सिविल इंजीनियर की गोली मारकर हत्या कर दी गई। प्रयागराज के पूरामुफ्ती थाने के एयरफोर्स कॉलोनी में शनिवार की सुबह वायुसेना के सिविल इंजीनियर एस एन मिश्रा की उस समय गोली मारकर हत्या कर दी गयी जब वह अपने कमरे में सो रहे थे। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पूरामुफ्ती थाने के प्रभारी मनोज सिंह ने बताया कि शनिवार को भोर में भारतीय वायुसेना के सिविल इंजीनियर एस एन मिश्रा अपने कमरे में सो रहे थे, तभी खिड़की से अज्ञात व्यक्ति ने उन पर गोली चला दी। उन्होंने बताया कि गोली 51 वर्षीय अधिकारी के सीने में लगी और उन्हें सेना के अस्पताल में ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारियों के साथ ही एयरफोर्स के सीनियर ऑफिसर मौके पर पहुंच गए हैं। फॉरेंसिक टीम ने कमरे को सील कर दिया है और आसपास के CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं।
हत्या बम्हरौली इलाके की एयरफोर्स कॉलोनी में हुई
यह वारदात बम्हरौली इलाके की एयरफोर्स कॉलोनी में हुई। फिलहाल, पुलिस ने आसपास का एरिया सील कर दिया है। मीडियाकर्मियों समेत किसी को गेट से अंदर नहीं जाने दिया जा रहा है। अफसर का आवास सेंट्रल एयर कमांड के नॉर्थ जोन में है। यह एयरफोर्स का हाई सिक्योरिटी इलाका है, जहां 24 घंटे एयरफोर्स कर्मियों का पहरा रहता है।
खिड़की खट-खटाकर वायुसेना अधिकारी को मारी गोली
खबरों के अनुसार, एसएन मिश्रा सुबह 3 बजे घर में सोए हुए थे जब हमलावरों ने खिड़की खट-खटाई। जैसे ही उन्होंने खिड़की खोली, हमलावरों ने अफसर को गोली मार दी। आवाज सुनकर दूसरे कमरे से परिजन भागकर पहुंचे तब तक हमलावर भाग चुके थे। जिसके बाद परिवारवाले वायुसेना अधिकारी को मिलिट्री हॉस्पिटल ले गए जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
मनोज सिंह ने बताया कि एसएन मिश्रा के परिवार में उनकी पत्नी और बेटा साथ रहते हैं, जबकि बेटी लखनऊ में पढ़ती है। इस कॉलोनी में सर्वेंट क्वार्टर के साथ ही आम नागरिक भी किराए पर कमरा लेकर रहते हैं। उन्होंने बताया कि परिजनों से तहरीर प्राप्त होने पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है, और आगे की कार्यवाही की जाएगी।