Headlines
Loading...
पूर्व विधायक के बिगड़े बोल, कहा- महापुरुषों पर गलत बोलने वालों की खाल में भरो भूसा,4 लड़के जाकर ठोक दो...

पूर्व विधायक के बिगड़े बोल, कहा- महापुरुषों पर गलत बोलने वालों की खाल में भरो भूसा,4 लड़के जाकर ठोक दो...

लखनऊ राज्य, ब्यूरो। यूपी के खतौली से भाजपा के पूर्व विधायक विक्रम सिंह सैनी ने कहा अगर कोई महापुरुषों के बारे में कोई गलत बात करता है तो उसकी खाल में भूसा भर दो, जो होगा, बाद में देख लिया जाएगा क्योंकि आंदोलनों से कुछ नहीं होता। 

उन्होंने कहा कि आजादी चरखा चलाने या फिर सत्याग्रह से नहीं मिली बल्कि अंग्रेजों को ठोकने से मिली है। कहा, आंदोलन मत करो, चार लड़के जाओ और ऐसी बात करने वाले को ठोक दो। पूर्व विधायक विक्रम सैनी रविवार को स्थानीय रामलीला टिल्ला पर नव संवत पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि अगर चरखे से दुश्मन डरते हों तो देश की सीमा पर लाखों चरखे रख दो, दुश्मन भाग जाएंगे। पूर्व विधायक सैनी ने सपा सांसद रामजी लाल सुमन द्वारा राणा सांगा पर दिए गए बयान को लेकर बोल रहे थे। कार्यक्रम में पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ. संजीव बालियान, प्रदेश के कौशल विकास मंत्री कपिल देव अग्रवाल भी मंच पर मौजूद थे।

मुकदमे में सजा के बाद चली गई थी विधायकी

मुजफ्फरनगर दंगे से जुड़े मुकदमे में 11 अक्टूबर, 2022 को विक्रम सैनी सहित 12 लोगों को एमपी एमएलए कोर्ट ने 2-2 साल की सजा सुनाते हुए 10-10 हजार रुपए का अर्थ दंड भी लगाया था। इसके बाद नवंबर में उनकी विधासभा की सदस्यता भी खत्म कर दी गई थी। उपचुनाव में मदन भैया ने यह सीट जीत ली थी।

दरअसल, 21 मार्च को सपा राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन ने राज्यसभा में टिप्पणी करते हुए कहा था कि भाजपा वालों का तकिया कलाम हो गया कि मुसलमानों में बाबर का डीएनए है। फिर हिंदुओं में किसका डीएनए है? बाबर को कौन लाया? बाबर को भारत में इब्राहीम लोदी को हराने के लिए राणा सांगा लाया था। मुसलमान बाबर की औलाद हैं तो तुम (हिंदू) गद्दार राणा सांगा की औलाद हो।