Headlines
Loading...
नमोघाट पर 50 की जगह 100 ₹ वसूला जाता है गुंडई के बल पर पार्किंग शुल्क, यात्री महिला से हुई बदसलूकी और मारपीट, FIR हुआ दर्ज़...

नमोघाट पर 50 की जगह 100 ₹ वसूला जाता है गुंडई के बल पर पार्किंग शुल्क, यात्री महिला से हुई बदसलूकी और मारपीट, FIR हुआ दर्ज़...

वाराणसी जिला ब्यूरो। नमोघाट पर कार पार्किंग का शुल्क 50 रुपये की जगह 100 रुपये लेने का विरोध करने पर संचालकों ने एक महिला और परिजनों के साथ बदसलूकी कर मारपीट की। और कहा कि पुलिस हमारी जेब में रहती है, जिससे चाहे शिकायत कर लेना...। वैसे तो इन पार्किंग संचालकों का गुंडागर्दी और मारपीट करना वह महिलाओ के साथ अभद्रता करना एक आम बात हो गई है।

इनके खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा

इस ताज़ा तारीन मामले को लेकर गणेश इंक्लेव, छित्तूपुर, सिगरा की सुनीता सोनी की तहरीर पर कज्जाकपुरा कोनिया के अंशू बाजपेई, अजय साहनी और 10 अज्ञात पर आदमपुर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। सुनीता सोनी ने बताया कि वह बृहस्पतिवार रात 9.30 बजे कार से अपने परिवार के साथ नमो घाट घूमने गई थी। पार्किंग में कार खड़ा करने पर वहां मौजूद अंशू बाजपेई ने जबरदस्ती 50 की जगह 100 रुपये मांगे।

जब मैने कहा कि कार पार्किंग का शुल्क 50 रुपये है तो आप 100 रुपये क्यों ले रहे हो? इस पर वह अपने एक साथी के साथ गालीगलौज करते हुए धक्का-मुक्की करने लगा। सुनीता ने बताया कि इसके बाद वह और उनके परिजन नमो घाट की तरफ चले गए। घाट घूमकर वापस आने और कार के पास जाने पर 10-12 लोग और आ गए। और गालीगलौज करते हुए उनके साथ धक्का-मुक्की करने लगे।

सुनीता ने बताया कि उनके देवर राकेश ने आगे आकर उन्हें बचाने की कोशिश की तो अजय साहनी ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर उन्हें जमकर पीटा। नमो घाट पर कभी वाहन पार्किंग के शुल्क तो कभी नाव के किराये को लेकर मनबढ़ युवकों द्वारा सैलानियों के साथ मारपीट अक्सर की जाती है।