Headlines
Loading...
500 रुपये का नया नोट जारी, महात्मा गांधी की जगह लगी इनकी तस्वीर !! जानिये सच्चाई...

500 रुपये का नया नोट जारी, महात्मा गांधी की जगह लगी इनकी तस्वीर !! जानिये सच्चाई...

Report, Shivam Keshari (New 500 rupees note) : इस समय भारतीय मुद्रा में चलन के हिसाब से 500 रुपये का नोट ही सबसे बड़ा है। इससे पहले 2000 रुपये का नोट सबसे बड़ा था। अब 500 रुपये के नोट (500 rupees latest update) को फिर से जारी कर दिया गया है, यह बात सोशल मीडिया पर भी लोगों के बीच खूब साझा हो रही है। इस नोट को लेकर एक और खास बात तो यह है कि इस बार इस नोट पर महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) की जगह किसी और की तस्वीर छापी गई है। आइये जानते हैं इसे लेकर सरकार और आरबीआई (reserve bank of india) का क्या कहना है।

ये किए जा रहे हैं दावे

कुछ समय पहले सरकार ने 2000 रुपये के नोट (2000 rupee note) को बंद कर दिया था। इसके बाद 500 के पुराने नोट (RBI update on 500 rupee) बंद करके नई सीरीज के 500 के नोट निकाले। कई दफा तो 500 के स्टार लगे नोटों के बारे में सोशल मीडिया पर कई तरह की बातें सामने आई। इस पर भी आरबीआई (RBI new guidelines) ने अपडेट व गाइडलाइन जारी की थी।

अब 500 के नोटों (500 rupees notes) पर महात्मा गांधी की तस्वीर की जगह कोई और तस्वीर है। ऐसे नोट सोशल मीडिया पर खूब वायरल भी हो रहे हैं। दावा किया जा रहा है कि नई सीरीज के 500 रुपये के नोट (500 rupee note news) की यह लेटेस्ट फोटो है।

आरबीआई के फैसले को लेकर ये हो रही चर्चाएं

सोशल मीडिया पर पोस्ट वायरल कर कई लोगों की तरफ से यह भी दावा किया जा रहा है कि सरकार और आरबीआई ने मिलकर 500 रुपये के नोटों से महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) की तस्वीर को अब हटा दिया है। लोगों को चिंता है कि कहीं अब फिर से 500 रुपये के नोटों को बंद करके ये नए नोट तो नहीं आ गए। इस साल के शुरू से ही सोशल मीडिया पर 500 रुपये के नोटों की ऐसी तस्वीरें सामने आ रही हैं जिन पर महात्मा गांधी (mahatma gandhi bank notes) की जगह किसी और की फोटो है। हालांकि सरकार और आरबीआई ने महात्मा गांधी की फोटो को हटाने का कोई फैसला नहीं लिया है।

500 के नोटों पर किसकी है तस्वीर

यह खुलासा फैक्ट चेक में हुआ है। इसमें सारी बातें साफ हो गई हैं कि सोशल मीडिया पर लोगों की ओर से 500 रुपये के नोट (500 note latest news) को लेकर कई तरह की बातें कही जा रही हैं। इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रही पोस्ट देखते हुए फैक्ट चेक करने वाली एक वेबसाइट ने इस बारे में जांच पड़ताल की।

इसके बाद सामने आया कि सोशल मीडिया पर महात्मा गांधी की जगह भगवान राम की तस्वीर राम मंदिर के साथ 500 रुपये के नोटों पर दिखाई दे रही है। इसमें कोई भी सच्चाई नहीं है। 500 रुपये के असली नोटों (500 ke note ki pahchan) पर महात्मा गांधी की ही तस्वीर है, इसे बदलने या हटाने का RBI का न तो कोई विचार है और न ही इस बारे में कोई फैसला लिया गया है।

आरबीआई (RBI) ने अपनी वेबसाइट पर ऐसी कोई जानकारी साझा की है। RBI के अनुसार इस समय चलन में 500 , 200 , 100 , 50, 20 और 10 रुपये के नोटों पर महात्मा गांधी (mahatma gandhi on 500 rupee note ) की ही तस्वीर छपी हुई है। यहां तक कि 2000 के नोट पर भी महात्मा गांधी की ही तस्वीर है। आरबीआई ने लोगों से अपील की है कि भ्रामक पोस्ट व मैसेज से बचें।