Headlines
Loading...
6 आशिकों को एक साथ संभाल रही थी बीवी, पति को नहीं देती थी टाइम, बोली- तुम्हारे लिए मेरे पास समय नहीं...

6 आशिकों को एक साथ संभाल रही थी बीवी, पति को नहीं देती थी टाइम, बोली- तुम्हारे लिए मेरे पास समय नहीं...

पति और पत्नी का रिश्ता विश्वास पर टिका होता है। दोनों के बीच जितना प्यार जरुरी है, उतना ही विश्वास भी जरुरी है। अगर विश्वास नहीं है तो रिश्ता टिक पाना काफी मुश्किल होता है। जब पति और पत्नी के बीच रिश्तों में कड़वाहट आने लगती तो धीरे-धीरे रिश्ता टूटने लगता है। ऐसे में कई कपल काउंसिलर के पास मदद के लिए चले जाते हैं। ये काउंसिलर उनके रिश्तों को बचाने में मदद करते हैं। 

विदिशा का एक कपल भी अपने रिश्ते को एक आखिर मौका देने के लिए परिवार परामर्श केंद्र पहुंचा था। इस कपल में पति अपने रिश्ते को एक आखिरी मौका देने के लिए परिवार परामर्श केंद्र आया था। पति का कहना था कि उसकी पत्नी दिनभर मोबाइल में लगी रहती है. उसका फोन रात के 10 बजे तक बिजी रहता है. कभी वो कॉल पर बात करती है तो कभी व्हाट्सएप पर चैट करती है. जब उसने अपनी पत्नी से इसकी शिकायत की तो पत्नी के जवाब ने उसके होश उड़ा दिए. बीवी ने पति को साफ़ कह दिया कि उसके छह आशिक हैं। ऐसे में सबसे बात करने में समय तो लगता ही है।

बारी-बारी से करती है बात

पति ने काउंसिलर से शिकायत करते हुए कहा कि उसकी बीवी जब देखो तब मोबाइल में लगी रहती है। जब काउंसिलर ने इस बारे में पत्नी से पूछा तो उसने साफ कहा कि उसके छह बॉयफ्रेंड हैं। सभी से बात करने में उसे समय लगता है। वो बारी-बारी से सबसे बात करती है। महिला ने अपने पति से भी कहा कि अगर इससे उसे कोई शिकायत है तो वो उसे छोड़ सकता है। लेकिन वो अपने प्रेमियों को नहीं छोड़ सकती।

रात 10 बजे तक करती है बात

दरअसल, पति को काफी दिनों से शिकायत थी कि उसकी पत्नी उससे ज्यादा अपने फोन को समय देती है। वो सुबह देर से सोकर उठती थी और देर रात तक मोबाइल चलाती थी। जब कई दिनों तक स्थिति में सुधार नहीं हुआ तब उसने पत्नी से इसके बारे में पूछा। जवाब में पत्नी ने घर छोड़ते हुए चार पन्नों का पत्र लिखा जिसमें उसने अपने सभी आशिकों के नाम लिखे थे। इनके साथ ही बात करने की वजह से वो अपने पति को समय नहीं दे पा रही थी।