Headlines
Loading...
Advocate Murder in UP: कानपुर में गाड़ी खड़ी करने के विवाद में पीट पीटकर अधिवक्ता की निर्मम हत्या, आरोपियों को पुलिस ने छोड़ा...

Advocate Murder in UP: कानपुर में गाड़ी खड़ी करने के विवाद में पीट पीटकर अधिवक्ता की निर्मम हत्या, आरोपियों को पुलिस ने छोड़ा...

ब्यूरो, कानपुर। उत्तर प्रदेश में मामूली विवाद का खूनी झड़प में तब्दील होना आम बात होती जा रही हैं। ताजा मामला कल्याणपुर का है जहां कार खड़ी करने के विवाद में पड़ोस में रहने वाले किराएदार ने सोमवार देर रात अधिवक्ता को बैसाखी मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था। स्वजन ने उन्हें उपचार के लिए पास के ही अस्पताल में भर्ती कराया, जहां मंगलवार सुबह उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई।

रात में हुए विवाद के बावजूद पुलिस ने आरोपित को थाने से छोड़ दिया। सुबह अधिवक्ता की मौत के बाद हत्या आरोपित कार से भाग निकला।

                मृतक अधिवक्ता राजेश सिंह

मीडिया के अनुसार कल्याणपुर खुर्द निवासी 40 वर्षीय राजेश सिंह उर्फ छोटे पेशे से अधिवक्ता हैं और प्रॉपर्टी डीलिंग का भी काम करते थे। परिवार में पत्नी क्षमा सिंह और दो बेटियां स्नेहा और निशि हैं। पत्नी क्षमा सिंह ने बताया कि पड़ोस में रहने वाला किराएदार धीरज तिवारी आए दिन अपनी दोनों कारों को रास्ते में खड़ा कर देता है जिससे आने-जाने में परेशानी होती है।

रात में धीरज ने की थी मारपीट

पत्नी क्षमा सिंह ने बताया, कि देर रात वह पति के साथ कर से घर लौट रही थी रास्ते में दोनों तरफ कर खड़ी होने की वजह से निकलने में परेशानी हुई तो पति ने दरवाजा खटखटाकर उसे बुलाया। आरोप है कि धीरज ने गाली गलौज करते हुए उसके पति राजेश के सिर पर बैसाखी से प्रहार कर दिया जिससे वह लहुलूहान होकर गिर पड़े। इस पर स्वजन ने उन्हें पास के निजी अस्पताल में भर्ती कराया।

पुलिस ने आरोपित को थाने से छोड़ दिया

क्षमा सिंह ने बताया कि विवाद की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपित को पकड़कर थाने ले गई। क्षमा सिंह का आरोप है कि पुलिस ने आरोपित को बिना कार्रवाई के थाने से ही छोड़ दिया। वहीं मंगलवार सुबह इलाज के दौरान सिर पर आई गंभीर चोटों की वजह से राजेश की मौत हो गई। घटना से आक्रोशित राजेश के स्वजन और इलाकाई लोगों ने जमकर हंगामा किया।

बवाल की सूचना पर पीएसी तैनात

बवाल की सूचना पाकर एडीसीपी पश्चिम विजेंद्र द्विवेदी, एसीपी कल्याणपुर अभिषेक कुमार पांडेय के साथ सर्किल का फोर्स मौके पर पहुंचा। घटना के बाद आरोपित धीरज कुमार अपने स्वजन के साथ पुलिस को चकमा देकर कार से भाग निकला। हंगामे को देखते हुए घटनास्थल पर पीएसी तैनात कर दी गई है।