Headlines
Loading...
AUS vs IND : मोहम्मद शमी-केएल बाहर, सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया की प्लेइंग 11 हुआ ऐलान...

AUS vs IND : मोहम्मद शमी-केएल बाहर, सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया की प्लेइंग 11 हुआ ऐलान...

IND vs AUS: भारतीय टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज शानदार किया है भारत ने अपने सारे लीग मैच भारतीय टीम ने जीत हासिल कर ली है. भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच आखिरी लीग मैच खेला गया.न्यूजीलैंड ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी का चुनाव किया. और भारत की टॉप आर्डर फ्लॉप हो गये. लेकिन मिडिल आर्डर में बल्लेबाजी करने आये श्रेयस, हार्दिक अक्षर ने बेहतरीन बल्लेबाजी कर टीम का स्कोर 249 तक पहुँचाया।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड को भारत ने शानदार गेंदबाजी की. और कीवी टीम को 205 रन पर ही समेट दिया. और भारत को 44 रन से जीत के साथ टेबल टॉप किया. अब सेमीफाइनल में भारत की भिड़ंत ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS:) से होनी है. जो 4 मार्च को खेला जायेगा।

मोहम्मद शमी-केएल बाहर

IND vs AUS के बीच सेमीफाइनल में रोहित बड़े बदलाव के साथ ऑस्ट्रेलिया के सामने उतरेगी. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम की स्पिनिंग गेंदबाजी स्त्रेग्थ के साथ उतरेगी वही ऑस्ट्रेलिया भी इसी प्लान के साथ उतरना चाहेगा. भारतीय टीम में अभी स्पिन के खिलाफ कमजोरी दिखती है. ऐसे में बल्लेबाजी के लिए के बदलाव किया जा सकता है, ऋषभ पंत को मौका मिल सकता है. केएल राहुल की बल्लेबाजी कुछ ख़ास नहीं देखने को मिली है वही उन्होंने स्टंप के पीछे भी कई सारी गलतियाँ की है. ऐसे में पंत की किस्मत सेमीफाइनल में चमक सकती है।

गेंदबाजी में रोहित मोहम्मद शमी को आराम दे सकते है. कई दिग्गजों का मानना है अर्शदीप सिंह को मौका मिलना चाहिए ऐसे में शमी की जगह अर्शदीप उतर सकते है. शमी एक मैच छोड़ के ज्यादा प्रभावी नहीं दिखे वही अर्शदीप का बेहतरीन रिकॉर्ड आईसीसी टूर्नामेंट में है।

सेमीफाइनल में इन खिलाड़ी का खेलना पक्का

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच सेमीफाइनल में रोहित के प्लेइंग में विराट, श्रेयस और गिल का खेलना पक्का है. वही विकेटकीपिंग और गेंदबाज में बदलाव दिख सकते है.स्पिन ऑलराउंडर में अक्षर पटेल और रविंद्र जडेजा बेहतरीन खेल रहे है. वही हार्दिक पांड्या का शबे अहम् रोल हो चुका है, गेंदबाजी में उनको पूरी जिम्मेदारी दी जा रही है महज एक तेज गेंदबाज के साथ उतरने में उनको पांड्या टीम के लिए विकेट भी निकलते है।

IND vs AUS सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम की प्लेइंग XI

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती और अर्शदीप सिंह।