Headlines
Loading...
ईशान किशन: इसे कहते हैं बदला लेना...BCCI को बताया औकात, SRH में आते ही डेब्यू मैच में ठोकी सेंचुरी...

ईशान किशन: इसे कहते हैं बदला लेना...BCCI को बताया औकात, SRH में आते ही डेब्यू मैच में ठोकी सेंचुरी...

SRH vs RR: लगता है ईशान किशन के लिए नई टीम शुभ साबित हुई, क्योंकि सनराइजर्स हैदराबाद में आते ही उन्होंने अपने आईपीएल करियर का पहला शतक जड़ दिया। राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ IPL 2025 के दूसरे मैच में उन्होंने 45 गेंदों में सेंचुरी ठोकते हुए 47 गेंद में 106 रन की नाबाद पारी खेली। इस दौरान ईशान ने 11 चौके और छह छक्के ठोके।

बेइज्जती का घूंट पीकर लिया बदला

मेगा ऑक्शन से पहले मुंबई इंडियंस ने उन्हें रिटेन नहीं किया था, जिसके बाद नवंबर 2024 में मौजूदा सीजन के लिए हुई मेगा नीलामी में सनराइजर्स हैदराबाद ने उन्हें 11.25 करोड़ रुपये में खरीदा। बीता कुछ वक्त ईशान के लिए आसान नहीं था। पहले उन्हें कथित तौर पर अनुशासनहीनता के आरोप में टीम इंडिया से बाहर किया गया। बाद में बीसीसीआई ने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से भी बाहर कर दिया। वनडे इंटरनेशनल में डबल सेंचुरी बनाने के बावजूद उन्होंने भारत के लिए आखिरी मैच नवंबर 2023 में खेला था।
 
99 रन था पिछला हाइएस्ट स्कोर

आईपीएल 2020 ईशान किशन के लिए सफल सीजन साबित हुआ क्योंकि उन्होंने 145.76 की स्ट्राइक रेट से 516 रन बनाए थे। उस सीजन में उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ 99 रन की पारी खेली थी, जो उनके आईपीएल करियर की बेस्ट पारी थी। आईपीएल 2021 में शांत रहने के बाद ईशान किशन को मुंबई ने 15.25 करोड़ रुपये में रिटेन किया और उसके बाद के दो सीजन में उन्होंने क्रमश: 418 और 454 रन बनाए। 

गुजरात लायंस से की थी करियर की शुरुआत

बाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन को 2016 में उनके बेस प्राइस 35 लाख रुपये में खरीदकर गुजरात लायंस ने आईपीएल में पहला मौका दिया था। चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) और राजस्थान रॉयल्स (आरआर) को सस्पेंड करने के बाद गुजरात लायंस का उदय हुआ था। सुरेश रैना की कप्तानी वाली नई फ्रैंचाइजी ने उन्हें अगले साल भी रिटेन किया। 2018 की नीलामी के बाद ईशान किशन मुंबई इंडियंस में चले गए।

IPL का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर

इस तरह सनराइजर्स हैदराबाद ने अपने होम ग्राउंड राजीव गांधी स्टेडियम में रविवार को टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ छह विकेट पर 286 रन बनाए. यह आईपीएल का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है. आईपीएल का सबसे बड़ा स्कोर भी एसआरएच के नाम है. टीम ने पिछले साल रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ तीन विकेट पर 287 रन बनाए थे।