Headlines
Loading...
'धांय धांय'. BJP नेता पर 2 बार चली गोली फिर धम्म से गिरे और निकल गई जान, परचून दुकान का CCTV देखकर निकल जाएगी चीखें...

'धांय धांय'. BJP नेता पर 2 बार चली गोली फिर धम्म से गिरे और निकल गई जान, परचून दुकान का CCTV देखकर निकल जाएगी चीखें...

BJP Leader Murder: हरियाणा के सोनीपत से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आ रहा है। दरअसल यहाँ एक बीजेपी नेता का मर्डर हो गया, जिसके बार मौके पर अफरा तफरी मच गई। वहीँ इस मर्डर का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। दरअसल, हरियाणा के सोनीपत में भाजपा नेता की हत्या के बाद हड़कंप मच गया। आपको बता दें, होली के दिन भाजपा मुंडलाना मंडल अध्यक्ष की दो गोली मारकर हत्या कर दी गई। बल्कि हत्या किसी और में नहीं उनके खुद के पड़ोसी ने ही की है। जैसे ही पुलिस को इस मामले की सूचना मिली वैसे ही टीम मौके पर पहुंची और भाजपा नेता के शव को कब्जे में लिया।

परचून की दूकान पर बिखरा खून माथे और पेट पर लगी गोली 

आपकी जानकारी के लिए बता दें, बीजेपी नेता को परचून की दूकान में बुरी तरह मारकर मौत के घाट उतारा। दरअसल, सदर थाना गोहाना इलाके के जवाहरा गांव में पड़ोसी ने ही इस वारदात को अंजाम दिया। जवाहरा में भाजपा के मुंडलाना मंडल अध्यक्ष की होली की रात को गोली मारकर हत्या कर दी गई। 
जी हाँ आरोपी बीजेपी नेता का पड़ोसी बताया जा रहा है। वहीँ कहा जा रहा है कि इस घटना के पीछे जमीन को लेकर विवाद चल रहा था । जिसके चलते पडोसी ने परचून की दूकान में बीजेपी नेता को ले जाकर मौत के घाट उतार दिया। वहीँ अब सदर गोहाना थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।

माथे और पेट पर लगी गोली

बता दें, इस दौरान आरोपी ने एक गोली बीजेपी नेता के माथे में मारी और दूसरी गोली पेट में मारी। इसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। आपको बता दें, हमलावर उनका पड़ोसी बताया गया है। बताया जा रहा है कि सुरेंद्र ने गांव में अपनी बुआ के नाम से जमीन खरीदी थी। जिसे लेकर उनसे काफी समय से रंजिश चल रही थी। आपको बता दें दूकान का CCTV सामने आने से बवाल मच गया। जी हाँ बीजेपी नेता का वो वीडियो सामने आया जिसमे उनकी बुरी तरह ह्त्या की जा रही है। वहीँ अब पुलिस इस मामले की जांच में जुट गए है।