Headlines
Loading...
अयोध्या में राममय दिखे रूसी श्रद्धालु, रामलला के किए दर्शन, सरयू के जल से आचमन कर खुद को माना धन्य...

अयोध्या में राममय दिखे रूसी श्रद्धालु, रामलला के किए दर्शन, सरयू के जल से आचमन कर खुद को माना धन्य...

लखनऊ राज्य, ब्यूरो। रामनगरी अयोध्या पहुंचे रूसी मेहमान सोमवार को पूरी तरह राममय दिखे। इन विदेशी मेहमानों ने सबसे पहले प्रयागराज में महाकुंभ के दौरान पवित्र त्रिवेणी में आस्था की डुबकी लगाई। 

साथ ही कई धार्मिक अनुष्ठानों में शामिल हुए। इसके बाद 33 रूसी श्रद्धालुओं का दल चित्रकूट पहुंचा। वहां परिक्रमा करने के साथ ही दर्शन-पूजन किया। 

चित्रकूट से विदेशी मेहमानों का दल रविवार की शाम अयोध्या पहुंचा। यहां सोमवार को सभी ने रामलला के दर्शन किए। रामलला के दर्शन बाद हनुमानगढ़ी पहुंचकर दर्शन-पूजन किया। 

सरयू के जल से आचमन कर खुद को धन्य माना। अयोध्या से सभी विदेशी मेहमान कर्नाटक के लिए रवाना होंगे। वहां पर योग के विशेष कार्यक्रम में शामिल होंगे।