Headlines
Loading...
बदमाश ने पुलिस पर की फायरिंग..., मुठभेड़ में शातिर हुआ घायल; छह मुकदमों का है आरोपी...

बदमाश ने पुलिस पर की फायरिंग..., मुठभेड़ में शातिर हुआ घायल; छह मुकदमों का है आरोपी...

Encountar in Ghazipur: गाजीपुर के बरेसर और करीमउद्दीनपुर पुलिस टीम की संयुक्त टीम ने मुठभेड़ में एक वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। मुठभेड़ के दौरान आरोपी के दाहिने पैर में गोली लगी है। इस दौरान उसके कब्जे से एक पिस्टल, 2 खोखा कारतूस और एक कारतूस बरामद हुआ है।

थानाध्यक्ष बरेसर संतोष कुमार पाठक व प्रभारी निरीक्षक करीमुद्दीनपुर विरेंद्र कुमार बरवार शिउरी अमहट के पास चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान असावर की तरफ से एक संदिग्ध व्यक्ति मोटर साईकिल पर आता हुआ दिखाई दिया।

पुलिस के मुताबिक, बाइक सवार को रोकने का इशारा किया गया तो मोटरसाईकिल मोड़कर बलिया की तरफ भागने लगा। तत्काल थानाध्यक्ष बरेसर व प्रभारी निरीक्षक करीमुद्दीनपुर द्वारा संदिग्ध मोटरसाईकिल का पीछा किए। तिराहीपुर सिधागर घाट मुबारकरपुर जुगनू गाँव ढलान के पास बाइक सवार फिसलकर गिर गया और पुलिस पर फायर करने लगा।

पुलिस ने भी जवाबी कार्यवाही में गोली चलाई, जो उसके दाहिने पैर में लगी। पुलिस के मुताबिक पूछताछ उसने अपना नाम राजू यादव (22) निवासी ग्राम अमहट थाना बरेसर बताया। आरोपी पर बरेसर, करीमुद्दीन और चंदौली जिले में कुल छह मुकदमे दर्ज हैं।