प्रयागराज जिले के रामबाग ईदगाह पर पहली बार नमाजियों पर हुई पुष्प वर्षा...
रामबाग ईदगाह पर जैसे ही नमाज शुरू हुई नमाजियों पर बीएचयू के पूर्व कुलपति जीसी त्रिपाठी ने पुष्प वर्षा की। उन्होंने कार्यक्रम की प्रशंसा की और बोले कि पहली बार वह ईदगाह में नमाजियों पर मशीन से पुष्प वर्षा होते हुए देखे हैं।
आयोजिका रजिया सुल्तान ने लगभग 15 हजार नमाजियों को वहां मौजूद हिंदू, सिख तथा इसाई भाइयों के साथ मिलकर गुलाब के फूलों की वर्षा करके ईद की मुबारकबाद दी। मौजूद लोगों को चाशनी सेवई, पानी की बोतल व गुलाब का फूल देकर ईद की मुबारकबाद दी।
इस दौरान पुलिस,प्रशासन और सीआरपीएफ के अफसरों को भी फूल देकर ईद की बधाई दी गई। कार्यक्रम में मो. कमरुद्दीन खां, अशोक सिंह, श्याम सुन्दर सिंह पटेल, सरदार पतविंदर सिंह, अनिल कुमार गुप्ता, मो. मॉमून, रायसाहब यादव, पार्षद कुसुम लता, डॉ. प्रमोद शुक्ला, मनमोहन सिंह तनहा, निजाम, बीके दुबे, अफसर अली, अरशद अली, मो. मुसा, लक्ष्मीकांत मिश्रा, विमला आदि मौजूद रहे।