अब यूपी सरकार दिलाएगी नौकरी, इतनी होगी सैलरी, यूपी से बाहर नहीं जाना पड़ेगा, कौशल विकास मिशन से मिलेगा ट्रेनिंग..तुषार केसरी...
राज्य ब्यूरो, लखनऊ। अब उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन से प्रशिक्षित 75 प्रतिशत युवाओं को प्रदेश में ही नौकरी दिलाई जाएगी। अभी तक ट्रेनिंग पार्टनर दूसरे राज्यों में इन युवाओं को नौकरी दिलाते हैं। ऐसे में रोजगार पाने वाले युवा विभिन्न कंपनियों में नौकरी कर रहे हैं या नहीं उसका सत्यापन करना कठिन होता है।
प्रदेश में ज्यादातर युवाओं को जाब दिलाकर जिलाधिकारियों के माध्यम से सत्यापन कराया जाएगा। यही नहीं अभी तक न्यूनतम नौ हजार रुपये मानदेय दिया जाता है और अब इन कुशल कर्मियों को 12 हजार रुपये न्यूनतम मानदेय मिलेगा।
प्रमुख सचिव, व्यावसायिक शिक्षा, कौशल विकास एवं उद्यमशीलता डा. हरिओम ने बताया कि इस वर्ष उप्र कौशल विकास मिशन को युवाओं के हितों के लिए नए कलेवर में लाया जाएगा। युवा जब प्रदेश में ही नौकरी करेंगे तो वह यहां की अर्थव्यवस्था को भी मजबूत बनाने में अपना योगदान करेंगे।
युवाओं की दी जाएगी ट्रेनिंग.. तुषार केसरी
उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन मुख्यालय से तुषार केसरी ने मीडिया को बताया कि अभी तक यूपी में कौशल विकास की ट्रेनिंग देकर कुशल बनाए गए युवाओं को दूसरे राज्यों में नौकरी मिलती है तो उन्हें भी वहां रहने और खाने का अलग से खर्च करना पड़ता है। वह अपना खर्च ही मुश्किल से चला पाते हैं।
वहीं दूसरी ओर दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना में अब रोजगार दिलाने के साथ ही युवाओं को स्वरोजगार स्थापित करने में भी मदद की जाएगी। उन्हें बैंक लोन दिलाने के साथ ही अन्य सेवाएं भी दिलाई जाएंगी। स्वरोजगार की ओर युवा कदम बढ़ाएं इसके लिए विभिन्न योजनाओं के माध्यम से उनकी सहायता की जाएगी।
बाजार की मांग के अनुरूप नए ट्रेनिंग प्रोग्राम भी शुरू किए जाएंगे। युवाओं के हाथ को मजबूत करने के लिए सभी संभव प्रयास किए जाएंगे। कौशल विकास केंद्रों की बेहतर ढंग से निगरानी की जाएगी और युवाओं को गुणवत्तापरक प्रशिक्षण मिले इसके ठोस इंतजाम किए जाएंगे।
उप्र रोजगार मिशन खोलेगा विदेश में नौकरियों के द्वार
उत्तर प्रदेश रोजगार मिशन युवाओं को विदेश में नौकरियां दिलाएगा। यही नहीं नौकरी पाने वाले युवाओं के हितों का संरक्षण भी करेगा। विदेश मंत्रालय की रिक्रूटिंग एजेंसी (आरए) के माध्यम से रोजगार दिलाएगा। श्रम एवं सेवायोजन विभाग ने इस मिशन के गठन की तैयारियां तेज कर दी हैं।
इजरायल में युवाओं को नौकरी दिलाने के बाद अब जर्मनी व जापान में भी रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर युवाओं को रोजगार के अधिक से अधिक अवसर उपलब्ध कराने पर जोर दिया जा रहा है। देश के साथ ही अब विदेश में भी युवाओं को रोजगार मिले इसके लिए यह मिशन गठित किया जा रहा है।
इजरायल में यूपी के 5,952 युवाओं को निर्माण श्रमिक सहित विभिन्न पदों पर नौकरियां दिलाई गई हैं। युवाओं को 1.37 लाख रुपये मासिक मानदेय यहां दिया जा रहा है। अगर आठ घंटे की ड्यूटी के अलावा वह अतिरिक्त कार्य करते हैं तो उन्हें और अधिक मानदेय मिलता है। इजरायल में नौकरी कर रहे इन युवाओं को प्रदेश में अपने परिवार को बीते एक वर्ष में एक हजार करोड़ रुपये भेजे।
युवाओं को रोजगार संगम पोर्टल के माध्यम से देश व विदेश में नौकरियों का अवसर दिलाया जा रहा है। जर्मनी में एक हजार नर्स के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए हैं। नर्सिंग कोर्स व जर्मन भाषा का ज्ञान रखने वाले युवाओं को मासिक 2.25 लाख रुपये भारतीय मुद्रा में दिए जाएंगे।
वहीं जापान में बजुर्गों की देखभाल के लिए कार्यकर्ता के पद पर 1.25 लाख रुपये मासिक मानदेय भारतीय मुद्रा में दिया जाएगा। अभी 50 पदों पर भर्ती की जाएगी। आगे रोजगार संगम पोर्टल पर सभी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों, पालीटेक्निक, इंजीनियरिंग व उच्च शिक्षण संस्थानों को जोड़ा जाएगा। एक प्लेटफार्म युवा और नौकरी देने वाली कंपनियों को लाया जाएगा। फिलहाल देश के साथ विदेश में भी युवाओं को भविष्य संवारने का अवसर मिलेगा।