Headlines
Loading...
होली पर साले-सलहज की जान बचाने में जिंदगी गंवा बैठा राहुल, होली पर दो बच्चों के सिर से उठा पिता का साया...

होली पर साले-सलहज की जान बचाने में जिंदगी गंवा बैठा राहुल, होली पर दो बच्चों के सिर से उठा पिता का साया...

लखनऊ राज्य ब्यूरो। बदायूं के कुंवरगांव के वार्ड संख्या छह स्थित ससुराल आए युवक राहुल की करंट लगने से मौत हो गई। बिसौली निवासी राहुल (28) पुत्र सूरज पाल शुक्रवार को होली खेलने कुंवरगांव कस्बा स्थित अपनी ससुराल आया था। दोपहर करीब 11 बजे राहुल का साला राजवीर पुत्र रामभजन कूड़ा करकट लोहे की पारात में भरकर घर के पीछे बने तालाब में फेंकने गया था। उसके घर के पीछे से ही हाईटेंशन लाइन गुजर रही है।

जब राजवीर ने कूड़ा फेंका तो लोहे की परात हाईटेंशन लाइन से छू गई, जिससे वह करंट की चपेट में आ गया। राजवीर की चीख सुन उसकी पत्नी सरला पहुंची। उसने पति को बचाने का प्रयास किया, लेकिन वह भी करंट की चपेट में आ गई। इसी बीच राहुल ने दोनों को बचाने का प्रयास किया तो वह भी करंट की चपेट में आ गया। जिससे तीनों लोग गंभीर रूप से झुलस गए। परिवार के लोग तीनों लोगों को एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल लेकर आए।

डॉक्टर ने राहुल को मृत घोषित कर दिया। जबकि राजवीर और उसकी पत्नी सरला को प्राथमिक उपचार कर भर्ती कर लिया। हालत गंभीर होने पर दोनों को रेफर कर दिया गया। परिजनों ने उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस ने राहुल के शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। कुंवरगांव एसओ रामेंद्र सिंह ने बताया कि इस मामले में पीड़ित पक्ष की ओर से तहरीर नहीं दी है। तहरीर आने पर कार्रवाई की जाएगी। शव का पोस्टमार्टम कराया गया है।

पत्नी-बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल

परिवारवालों के मुताबिक राहुल अपनी पत्नी अनीता को बगैर बताए ही रंग खेलने ससुराल आ गया था। उसके मन में शायद ये नहीं आया होगा कि अब वह जिंदा घर वापस नहीं आएगा। परिजन बताते हैं कि राहुल बेहद मेहनती था। राहुल की मौत ने पत्नी अनीता को झकझोर कर रख दिया है। उनके दो बच्चे निष्ठा और दक्ष हैं, जिनके सिर से अब पिता का साया उठ गया है। होली की खुशियां मातम में बदल गईं। पत्नी-बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है। उसके गांव के लोग भी स्तब्ध हैं।

हादसे को लेकर लोगों में तरह-तरह की चर्चा

तीन लोगों के हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने को लेकर कस्बे में तरह तरह की चर्चाएं हैं। चर्चा है कि शराब के रुपये मांगने को लेकर राजवीर का घर में झगड़ा हुआ था। रुपये न मिलने पर उसने तार को पकड़ लिया था। तभी उसे बचाने के प्रयास में पत्नी सरला और बहनोई राहुल भी झुलस गए थे। हालांकि पीड़ित परिवार के लोगों का कहना है कि राजवीर लोहे की परात से कूड़ा डाल रहा था। उसी दौरान परात तार से छू गई थी। जिससे वह हाइटेंशन लाइन की चपेट में आया था। उसे बचाने के प्रयास में पत्नी सरला व बहनोई राहुल भी चपेट में आ गए थे।

हादसे से गुस्साए लोगों का विद्युत उपकेंद्र पर धरना-प्रदर्शन

हादसे के बाद शनिवार को कुंवरगांव कस्बे की महिलाओं ने विद्युत उपकेंद्र पहुंचकर हाईटेंशन लाइन हटवाने को लेकर धरना प्रदर्शन किया है। प्रदर्शनकारी महिलाओं का कहना है कि इससे पहले भी इस हाईटेंशन लाइन से हादसे हुए हैं। बावजूद इसके विद्युत निगम ने सबक नहीं लिया। हाईटेंशन लाइन इस कदर ढीली और जर्जर है, जिससे हर समय हादसे का खतरा रहता है। तमाम शिकायतों के बाद भी कुंभकर्णी नींद में सोए विद्युत निगम के अफसरों की नींद नहीं टूट रही।

अब वह इस लाइन को हटवा या दुरुस्त होने के बाद ही यहां से हटेंगे। प्रदर्शनकारी हादसे में मृतक के पीड़ित परिजनों को मुआवजे की मांग कर रहे थे। 

इधर, उपकेंद्र पर तैनात संविदाकर्मियों ने प्रदर्शनकारियों को समझाने की कोशिश की और कहा कि वह उनकी समस्या से विभागीय अधिकारियों को अवगत कराएंगे। उन्होंने कहा कि अवर अभियंता होली की छुट्टी पर है। जबकि उपखंड अधिकारी का बेटा अस्वस्थ है। इसकी वजह से वो भी अवकाश पर है।