Headlines
Loading...
कानपुर के लड़के ने साइबर ठग को ही ठग लिया, खुद के रुपए फंसे तो धमकी भूलकर गिड़गिड़ाने लगा साइबर अपराधी...

कानपुर के लड़के ने साइबर ठग को ही ठग लिया, खुद के रुपए फंसे तो धमकी भूलकर गिड़गिड़ाने लगा साइबर अपराधी...

लखनऊ ब्यूरो, प्रमुख। कभी सीबीआई अफसर तो कभी नार्कोटिक्स डिपार्टमेंट के अधिकारी बनकर फोन करने वाले साइबर ठग को कानपुर के युवक ने ठग लिया। ठग ने पुलिस अधिकारी बन कर युवक की अश्लील फोटो और वीडियो वायरल होने और एफआईआर खत्म कराने के नाम पर धमकाते हुए रुपये मांगे तो युवक ने ठग को झांसे में लेकर 9300 रुपये वसूल लिए।

साइबर ठग के रुपये फंसे तो वह रोते हुए बोला कि मैं सिर्फ एक साइबर स्लेव (दास) हूं... मुझसे जबरन ठगी का काम करवाया जाता है। मेरे रुपये वापस कर दो नहीं तो ऊपर बैठे मेरे आका मुझे नहीं छोड़ेंगे। उसने अपने रुपये वापस मांगने के लिए गुहार भी लगाई।

मैं पहले भी इसी तरह रकम गंवा चुका हूं। मुझ पर अभी काफी रकम बकाया है। गौरतलब है कि मंगलवार को ही म्यांमार में फंसे 231 भारतीय केंद्र सरकार के दखल के बाद भारत लाए गए हैं, जिन्होंने बंधक बनाकर साइबर ठगी करवाए जाने की बात स्वीकार की है, आशंका है जिस ठग ने बर्रा के युवक से रुपये हड़पने का प्रयास किया, वह भी इन्हीं की तरह किसी अंतरराष्ट्रीय गिरोह से जुड़ा हो सकता है।

हमारे पास 36 अश्लील वीडियो और 10 फोटो हैं...

बर्रा विश्वबैंक निवासी भूपेंद्र सिंह के पास छह मार्च को कॉल आई। कॉलर ने खुद को सीबीआई अफसर बताते हुए कहा कि तुम एक लड़की को अश्लील फोटो और वीडियो भेज रहे हो। हमारे पास 36 अश्लील वीडियो और 10 फोटो हैं। लड़की ने एफआईआर दर्ज कराई है। सीबीआई और पुलिस तुम्हारे घर पहुंच रही है। व्हाट्सएप पर साइबर पुलिस का लोगो लगा पत्र भी भेजा। व्हाट्सएप पर पुलिस की वर्दी पहने व्यक्ति की फोटो लगी थी, जिसमें आनंद तिवारी सीबीआई लिखा था। भूपेंद्र भांप गए कि यह साइबर ठगों की करतूत है।

उन्होंने साइबर ठग से कहा कि वह नाबालिग हैं, अभी दसवीं की परीक्षा दे रहे हैं। रुपये देने को तैयार हैं, कृपया पुलिस टीम घर न भेजें तो साइबर ठग ने दूसरे नंबर पर फोन किया और कहा कि मत जाओ, बच्चे से बात हो गई है। फिर भूपेंद्र ने कहा कि उन्होंने एक सुनार के यहां मां की सोने की चेन गिरवी रखी है, जिसकी कीमत एक लाख है, उसे छुड़ाने के लिए तीन हजार रुपये चाहिए, जो उनके पास नहीं हैं। झांसे में आकर साइबर ठग ने तीन हजार रुपये ट्रांसफर कर दिए। बहाना बनाया कि सुनार कह रहा है कि चेन तुम्हें नहीं घर वालों को देंगे, एक दोस्त को सुनार बताकर बात भी करवाई। युवक ने वादा किया कि मम्मी की दूसरी चेन है, इसे बेच कर रुपये दे देंगे, तो ठग राजी हो गया। अगले दिन दूसरी चेन बेचने के नाम पर 3500 रुपये और डलवा लिए।