Headlines
Loading...
परीक्षा देने जा रही छात्रा और उसके चाचा की रोड एक्सीडेंट में हुई मौत, एक-एक कर थम गईं दोनों चाचा भतीजी की सांसें, मचा कोहराम...

परीक्षा देने जा रही छात्रा और उसके चाचा की रोड एक्सीडेंट में हुई मौत, एक-एक कर थम गईं दोनों चाचा भतीजी की सांसें, मचा कोहराम...

Road Accident : घोसी कोतवाली क्षेत्र के पांडेयपार के पास ओवरटेक करने के दौरान एक स्कूली बस ने बगल से गुजर रही बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक चालक और सवार किशोरी गंभीर रूप से घायल हो गई, जहां दोनों ने तीन घंटे के अंतराल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। 

घटना के समय मृतका किशोरी इंटर की परीक्षा देने अपने चाचा के साथ जा रही थी। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।

मृतक की पहचान घोसी कोतवाली क्षेत्र के अमिला नगर पंचायत के खनिगह निवासी रामरतन सिंह (52) पुत्र स्व. विरोधन सिंह के रूप में हुई। बताया जा रहा है कि सोमवार की सुबह अपनी भतीजी सोनम सिंह (18) पुत्री रामसमुझ को लेकर लेकर इंटरमीडिएट की परीक्षा दिलाने बाइक से कटीहारी जा रहे थे।

इस दौरान बाइक के आगे एक निजी स्कूल की बस निकल रही थी। बगल से गुजरते समय बस चालक ने बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही बाइक बेकाबू होकर सड़क किनारे लगे सीमेटेंड बेंच से जा टकराई, हादसे के समय रामरतन सिंह, जिन्होंने घटना के समय हेलमेट लगाया था, उसके बाद टक्कर इतनी तेज थी कि उनका हेलमेट टूट गया।

हादसे में सिर और कमर के साथ शरीर के दूसरे हिस्सों में चाचा-भतीजी को चोट लगी। उधर, सूचना मिलने पर पहुंची घोसी पुलिस ने दोनों को बड़राव सीएचसी लाकर भर्ती कराया, जहां कुछ देर बाद ही चिकित्सकों ने रामरतन सिंह को मृत घोषित कर दिया।

घायल सोनम का प्राथमिक उपचार के बाद उसे पीजीआई आजमगढ़ के लिए रेफर कर दिया, यहां सोनम ने भी कुछ देर बाद इलाज के दौरान दम तोड़ दी। उधर, हादसे के बाद आरोपी बस चालक वाहन को छोड़ फरार हो गया। घटना के बाद मृतक की पत्नी बिंदू ने अज्ञात बस चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराने की कार्रवाई की।