Headlines
Loading...
भाई के ही बॉस ने बहन को बनाया हवस का शिकार, मां बोली- बहलाकर ले गया होटल, गिरते-गिराते घर पहुंची थी बेटी...

भाई के ही बॉस ने बहन को बनाया हवस का शिकार, मां बोली- बहलाकर ले गया होटल, गिरते-गिराते घर पहुंची थी बेटी...


लखनऊ, ब्यूरो। बुलंदशहर देहात कोतवाली क्षेत्र की एक कॉलोनी निवासी युवती को उसके ही भाई का बॉस सुमित बहला फुसलाकर एक होटल में ले गया। जहां, आरोपी ने युवती को डरा-धमकाकर उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया।शिकायत करने पर आरोपी ने उसे हत्या की धमकी दी और फिर घर के बाहर छोड़कर चला गया।

वारदात के बाद बिगड़ी युवती की हालत
दुष्कर्म के बाद युवती की हालत बिगड़ गई और परिजनों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया है। अधिक रक्तस्त्राव होने के कारण अभी भी युवती की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

युवती के घर आता था बॉस

देहात कोतवाली क्षेत्र की एक कॉलोनी निवासी महिला ने सोमवार को देहात कोतवाली में तहरीर दी। जिसमें उन्होंने बताया कि उनके पति की पूर्व में मौत हो चुकी है और वह खुद भी दिव्यांग है। उनका पुत्र एक एनजीओ में नौकरी करता है और बेटी घर पर ही रहती है। बताया कि उनके पुत्र से उसके बॉस ने पहले नजदीकियां बना लीं। साथ ही इसके बाद आरोपी बॉस का उनके घर आना जाना भी शुरू हो गया। जिसके बाद से आरोपी उनकी पुत्री पर भी बुरी नजर रखने लगा। गत चार मार्च को उनकी पुत्री को आरोपी युवक बहला फुसलाकर अपने साथ अनूपशहर रोड स्थित एक होटल में ले गया। जहां, आरोपी ने युवती को डरा धमकाकर उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया।

घर आते ही सीधे गई बाथरूम, हालत बिगड़ी तो अस्पताल पहुंची

पीड़िता के विरोध करने व शिकायत करने पर आरोपी ने उसे भविष्य में परिवार सहित हत्या कर देने की धमकी दी। इसके बाद रात में आरोपी एक ई-रिक्शा में बैठाकर उनकी पुत्री को घर के बाहर छोड़कर फरार हो गया। गिरते गिराते उनकी पुत्री घर पहुंची और सीधे बाथरूम में चली गई। इस दौरान उसकी अधिक तबियत खराब होने पर छोटी बहन ने जानकारी करनी चाही, लेकिन वह बेहोश हो गई। इसके बाद उसे पास ही स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां, तीन दिन भर्ती रहने के बाद उसे घर भेज दिया गया। लेकिन, अब फिर से तबियत खराब होने पर उनकी पुत्री को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। थाना पुलिस ने मामले में तहरीर के आधार पर नामजद आरोपी सुमित निवासी मुरादाबाद के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। साथ ही आरोपी की तलाश में दबिश दी जा री है।

प्रारंभिक जांच में मामला प्रेम प्रसंग का

पुलिस ने जब मामले की जांच की तो प्रारंभिक जांच में मामला प्रेम प्रसंग का भी नजर आ रहा है। हालांकि, अधिकारियों का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।

आरोपी की तलाश में दी जा रही दबिश

मामले में तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। जांच की जा रही है, युवती का मेडिकल परीक्षण कराया जा रहा है। जल्द ही न्यायालय के समक्ष भी बयान दर्ज करा दिए जाएंगे। साथ ही आरोपी की तलाश में दबिश दी जा रही है। 
- ऋजुल कुमार, एएसपी नगर।।