Headlines
Loading...
पुलिस चौकी में इफ्तार पार्टी की वीडियो वायरल, प्रभारी पर गिरी गाज, एसएसपी ने किया लाइन हाजिर...

पुलिस चौकी में इफ्तार पार्टी की वीडियो वायरल, प्रभारी पर गिरी गाज, एसएसपी ने किया लाइन हाजिर...

लखनऊ राज्य, ब्यूरो। मेंरठ में जाकिर कॉलोनी चौकी में रोजा इफ्तार पार्टी की गई। वीडियो वायरल होने के बाद एसएसपी ने संज्ञान लिया और चौकी प्रभारी को लाइन हाजिर किया। चौकी का उद्घाटन होने पर प्रभार मिलते ही शैलेंद्र प्रताप सिंह के उपर गाज भी गिर गई। 

एक वायरल वीडियो ने शैलेंद्र प्रताप सिंह को लाइन हाजिर कर दिया गया और अब मामले की जांच हो रही है। इस मामले में एसएसपी ने वीडियो का संज्ञान लेते हुए एक्शन लिया। वीडियो के पुलिसकर्मियों के बीच खलबली मचा दी है।

जानकारी के अनुसार मेरठ के लोहियानगर थाना क्षेत्र में नई चौकी जाकिर कॉलोनी चौकी हाल ही में बनाई गई है। 17 मार्च को इसका उद्घाटन एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने किया। दिन में पुलिस चौकी का उदघाटन हुआ। इस दौरान चौकी में पूजा-अर्चना करवाई गई। इसके बाद लड्डू भी बांटे गए और दावत की गई। 

इसके बाद शाम को चौकी प्रभारी शैलेंद्र प्रताप सिंह ने चौकी में रोजा इफ्तार पार्टी भी कर दी। इसी इफ्तार पार्टी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। दावत में दिख रहा है कि चौकी प्रभारी शैलेंद्र प्रताप सिंह के अलावा कई पुलिसकर्मी भी मौजूद हैं।

वीडियो का संज्ञान लेते हुए एसएसपी डॉ विपिन ताडा ने 24 घंटे में बड़ा एक्शन लिया और दरोगा को लाइन हाजिर कर लिया। 24 गंटे में नई चौकी के प्रभार के चार्ज से उन्हें हटा दिया गया। साथ ही विभागीय जांच भी बैठा दी गई। 

बता दें कि पुलिस चौकी के नए भवन का दस दिन पहले ही एसएसपी ने ही लोकार्पण किया था। मंगलवार देर रात चौकी प्रभारी को लाइन हाजिर कर विभागीय जांच बैठा दी गई। पुलिस विभाग में अनुशासन को लेकर सख्ती के कारण इस घटना को ड्यूटी प्रोटोकॉल का उल्लंघन माना गया है।