केसरवानी वैश्य नगर महिला सभा वाराणसी का "बहुरंगी भारतीय संस्कृति "थीम पर आधारित कार्यक्रम और नवीनीकरण संकटमोचन स्थित एक होटल में हुआ संपन्न...
केसरवानी वैश्य नगर महिला सभा वाराणसी का "बहुरंगी भारतीय संस्कृति "थीम पर आधारित कार्यक्रम और नवीनीकरण का कार्यक्रम बड़े ही हर्षोल्लास के साथ बुधवार को संकटमोचन स्थित एक होटल में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में विभिन्न राज्य के परिधानों में अलंकृत सभी महिलाएं बहुत ही आकषित लग रही थी।
"विभिन्नता में एकता "जो कि हमारे भारतीय संस्कृति की एक पहचान है महिला सभा की अध्यक्ष श्रीमती मंजेश केसरवानी ने इसको विस्तार पूर्वक वर्णन किया और सभी अतिथियों एवं सदस्यों का हृदय तल से स्वागत और अभिनंदन किया।
कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण और उदेश्य सनातन धर्म को आगे बढ़ाना है , जिसे कार्यक्रम के माध्यम से दर्शाया गया ,विभिन्न राज्य के परिधान मैं आयी हुई ,जिसमें क्रमशः भारत माता के किरदार में पल्लवी ,बंगाली ,असम, गुजरात, महाराष्ट्र, केरल ,तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश, हिमाचल ,गढ़वाली, पंजाबी, राजस्थान इत्यादि विभिन्न राज्यों के परिधानों में सुसज्जित सदस्यों! स्नेहा , सिमरन ,ज्योत्सना, शिल्पी, श्वेता, प्रियंका ,अर्चना, रंजना,श्वेता, रूपा ने " विभिन्नता में एकता " को परिभाषित करते हुए अपना सुंदर नृत्य प्रस्तुत किया।
होली के उपलक्ष्य में सुंदर कव्वाली का आयोजन किया गया, जिसमें पल्लवी ,रंजना, बबीता, सारिका श्वेता, अर्चना, इत्यादि की मुख्य भूमिका थी ,सुंदर कव्वाली ने का सभी ने आनंद उठाया और कार्यक्रम में चार चांद लग गया, साथ ही सभी पार्टिसिपेंट्स तथा समस्त सदस्यों को सुंदर उपहार भेंट किया गया। सफल संचालन स्नेहा केसरी द्वारा किया गया। सोनम केशरी ने होली के गीतों पर बहुत सुंदर प्रस्तुति दी।
धन्यवाद ज्ञापन महामंत्री पल्लवी केशरी ने किया। कार्यक्रम में सभी संरक्षिकाएं शतरूपा केसरी,सलोनी गुप्ता, सुधा गुप्ता, स्नेह लता गुप्ता,डॉ माधवी गुप्ता, सत्यभामा गुप्ता, मनोरमा गुप्ता, उपाध्यक्ष भारती गुप्ता, सुधा केशरवानी , कोषाध्यक्ष गीता केशरी, सीमा केशरी, प्रबंध मंत्री वंदना केशरी एवं प्रीति, माला,रीना,सपना,शकुंतला,संगीता,सुनीता, लक्ष्मी,सुनीता केसरवानी, निरूपा, प्राची, नीलम, पूनम ,कुसुम, मंजू केशरी पुष्पा, आशा, उर्मिला सहित सभी सदस्यों की उपस्थिति सराहनीय रही।
कार्यक्रम के समापन पर सभी ने सुस्वादु भोजन का आनन्द लिया।