Headlines
Loading...
यूपी में होली जुलूस के दौरान बवाल, पथराव के बाद लाठीचार्ज, पुलिस ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा...

यूपी में होली जुलूस के दौरान बवाल, पथराव के बाद लाठीचार्ज, पुलिस ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा...

लखनऊ राज्य, ब्यूरो। यूपी के हर जिले में शांतिपूर्ण चल रहा होली और जुमे की नमाज का आयोजन शाहजहांपुर में कुछ हुड़दंगियों के कारण हंगामे में बदल गया। यहां तीन जगहों पर जुलूस के दौरान हुड़दंगियों ने बवाल किया। पुलिस ने टोका-टाकी की तो पथराव किया। इसके बाद पुलिस ने भी लाठीचार्ज कर हुड़दंगियों को खदेड़ा और दौड़ा-दौड़ाकर पीटा भी। बवाल सदर बाजार थाना क्षेत्र के खेरनीबाग इलाके में हुआ। इसके अलावा बड़े लाट साहब के जुलूस के दौरान घंटाघर पर हुड़दंगियों पर आरएएफ के दस्ते ने लाठीचार्ज किया।

हर साल निकलने वाले लाट साहब के जुलूस को लेकर इस बार जुमे के कारण खास सतर्कता बरती जा रही थी। रास्ते में पड़ने वाली मस्जिदों को तिरपाल से पहले ही ढंक दिया गया था। मुस्लिम समाज ने नमाज का समय भी आगे बढ़ा दिया था। 
इसी बीच शुक्रवार को होली के मौके पर बड़े लाट साहब का जुलूस कड़ी सुरक्षा में निकला तो जमकर बवाल हुआ। यहां लाट साहब के जुलूस के दौरान बवाल होने पर पुलिस ने होली खेल रहे लोगों पर जमकर लाठियां भांजी। इस दौरान नाराज लोगों ने पुलिस पर पथराव भी किया। पुलिस लाठीचार्ज से कई लोग घायल हुए हैं।लाठीचार्ज की घटना लाट साहब के जुलूस के दौरान थाना सदर बाजार के खिरनी बाग चौराहे के पास हुई। जहां पर जुलूस में चल रहे लोग और पुलिस आपस में भिड़ गए। जिसके बाद पुलिस ने जुलूस में शामिल लोगों पर जमकर लाठियां भांजी। पुलिस ने रंग खेल रहे और जुलूस में जा रहे लोगों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा। इसके बाद जुलूस में चल रहे लोगों ने भी पुलिस पर पथराव किया। स्थिति को नियंत्रण में करने के लिए पुलिस को काफी मशक्कत करना पड़ी।

इसके अलावा चौक कोतवाली क्षेत्र के कच्चा कटरा मोड पर भी दो पक्षों में जमकर लात घुसे चले। इस दौरान दो पक्षों ने एक दूसरे को जमकर पीटा। खास बात यह रही की मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी मूकदर्शक बनकर तमाशा देखते रहे।

बताया जाता है कि सदर बाजार थाना के नजदीक पंखी चौराहा से होते हुए जुलूस घंटाघर की तरफ बढ़ा तो काफी भीड़ रुक गई थी। पुलिस और आरएएफ दस्ते ने भीड़ को आगे बढाने की कोशिश की लेकिन सफलता नहीं मिली। आरएएफ के आते ही लोगों ने जूते-चप्पल आदि फेंकने शुरू कर दिए। ईंट पत्थर भी पुलिस की तरफ फेंके गए। इस पर आरएएफ ने लाठी भांजना शुरू कर दिया। कई हुड़दंगियों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। किसी तरह घंटाघर पर खड़े हुरियारों को लाठी से खदेड़कर आगे बढ़ाया।

इसी तरह खिरनीबाग चौराहे पर आरएएफ ने जबरदस्त लाठीचार्ज किया। यहां आरएएफ के निशाने पर वहां से गुजर रहे बाइक सवार भी आ गए। बाइक सवार की लाठियों से जमकर पिटाई की। उसकी बाइक भी लाठी से मारकर क्षतिग्रस्त कर दी गई।