कल रात संतकबीरनगर जिले के बखिरा थाना क्षेत्र के कांटा मानसिंह गांव में दंबगों ने मंदिर की बाउंड्री गिराई, मौके पर पहुंची पुलिस...
संतकबीरनगर, ब्यूरो। संतकबीरनगर जिले के बखिरा थाना क्षेत्र के कांटा मानसिंह गांव में विगत कुछ दिनों से मंदिर व बाउंड्री का निर्माण कार्य चल रहा था। शनिवार की रात में मंदिर की बाउंड्री कुछ दंबगों ने गिरा दिया। मामले मे ग्राम प्रधान सहित तमाम ग्रामीणों ने गांव के ही दो परिवारों पर बाउंड्री गिराने का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष व पुलिस बल जांच मे जुट गया है। बखिरा थाना क्षेत्र के कांटा मानसिंह के ग्राम प्रधान नंदलाल चौधरी सहित अन्य ग्रामीणों ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस को दी गई तहरीर में लिखा है कि शनिवार की रात गांव के ही दो परिवार के दबंग लोगों ने निर्माणाधीन मंदिर की बाउंड्री गिरा दिया है।
ग्रामीणों ने बताया कि मंदिर निर्माण के लिए प्रत्येक ग्रामीण द्वारा चंदा इकट्ठा कर बाउंड्री व मंदिर का जीर्णोद्धार का कार्य चल रहा है। इसी दौरान गांव के ही दो परिवार के लोगों ने रास्ते की मांग को लेकर रात्रि में मंदिर की चहरदीवारी को गिरा दिया। जिससे पूरे गांव में तनाव पैदा हो गया है। सूचना पर पहुंचे बखिरा थानाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह ने मौके का जायजा लेते हुए वहां पर फोर्स तैनात कर दिया है।
घटना स्थल पर मौजूद ग्रामीणों का कहना है कि अगर दबंगों पर कार्रवाई नहीं हुई तो वे प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे। इस संबंध में बखिरा थानाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह का कहना है कि ग्रामीणों द्वारा मंदिर की चहरदीवारी गिराने की सूचना मिली है। मौके का निरीक्षण किया हूं। इस मामले में तहरीर मिली है जांच कर आगे की कारवाई की जाएगी।