हिंदू युवा वाहिनी जनपद बागपत ने हिंदू नव वर्ष पर किया यज्ञ और विचार गोष्ठी का आयोजन...
हिंदू युवा वाहिनी जनपद बागपत ने हिंदू नव वर्ष पर किया यज्ञ और विचार गोष्ठी का आयोजन
रिपोर्ट, बागपत, उत्तर प्रदेशं। बड़ौत नगर में स्थित हिंदू युवा वाहिनी जिला कार्यालय पर हिंदू युवा वाहिनी जनपद बागपत द्वारा हिंदू नव वर्ष के उपलक्ष्य में यज्ञ एवं विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पधारे मुख्य वक्ता आचार्य धन कुमार शास्त्री ने कहा कि आज युवाओं को अपने महापुरुषों से प्रेरणा लेकर समाज में कार्य करने की आवश्यकता है। कहा कि जब युवा समाज में निकलकर धर्म के लिए प्रचार-प्रसार करेगा तभी इस समाज को नई दिशा मिलेगी।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हिंदू युवा वाहिनी के जिला अध्यक्ष आयुष त्यागी ने हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारीयों में हिंदुत्व के प्रति जोश भरते हुए कहा कि हमें जातियों में न बटकर एक होकर कार्य करने की आवश्यकता है। कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी महाराज का जो सपना है कि मातृभूमि तेरा वैभव अमर रहेगा मैं दिन चार रहूं ना रहूं। हम सभी को मिलकर उस सपने को पूरा करना है। मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री केपी मलिक ने भी सभी कार्यकर्ताओं को हिंदू नव वर्ष की शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम में आशीर्वाद देने के लिए महामंडलेश्वर भैया दास जी महाराज ने अपना आर्शीवचन हिंदू युवा वाहिनी कार्यकर्ताओं को दिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष संजीव तोमर ने की तथा कार्यक्रम का संचालन जिला प्रभारी आलोक शास्त्री ने किया।
कार्यक्रम में अन्तर्राष्ट्रीय अवार्डी एवं उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सम्मानित वरिष्ठ पत्रकार विपुल जैन, मोहित उपाध्याय, आकाश त्यागी, राजीव शर्मा, उपेंद्र चौहान, रविश मान, अर्पित त्यागी, गुलबहार सिंह, रूपेंद्र तोमर, राजीव तोमर, पारस चौहान, रजत चौहान, अतुल जैन, अनुज जैन, दीपांशु गुप्ता, प्रियांशु गुप्ता, मधु धामा, विजय वर्मा, प्रभात तोमर, रविंद्र आर्य, मनोज कटारिया, रवि कश्यप, जितेंद्र दत्त शर्मा सहित सैंकड़ो लोग उपस्थित रहे।