आज त्रिवेणी का जल लेकर संभल पहुंची दमकल टीम, मुस्लिम भाइयों ने फूल बरसाए, पूजन के बाद उन्हें स्नान कुंडों में किया गया प्रवाहित...
जिला ब्यूरो, संभल। प्रयागराज महाकुंभ के समापन के बाद वहां से गंगा जल लेकर वापस लौटी दमकल का मुस्लिम लोगों ने उत्साह के साथ पुष्पवर्षा कर स्वागत किया। जहां उसमें लाए गए जल को नगर के दो तीर्थों में स्थित कुंड में प्रवाहित किया गया, लेकिन उससे पहले दमकल का विधि-विधान से पूजन किया गया। प्रयागराज में महाकुंभ के दौरान सुरक्षा की दृष्टि से अन्य जिलों से दमकल वाहनों को वहां पर तैनात किया गया था। जिले से भी दमकल वाहन महाकुंभ के लिए गई थी। अब महाकुंभ संपन्न होने पर करीब दो माह के बाद वापस आयी है। रविवार को दमकल वापस जिले में आ गई, जिसमें संगम का पवित्र जल भरा हुआ था।
महाकुंभ से पवित्र गंगा जल लेकर दमकल के लौटने की जानकारी मिलने पर लोगों में काफी उत्साह देखने को मिला। ऐसे में दमकल द्वारा लाए गए गंगा जल को नगर के तीर्थों में स्थित कुंड में प्रवाहित किया गया। इस पर मुख्य अग्निशमन अधिकारी केके ओझा व संभल केंद्र प्रभारी बाबूराम दमकल को लेकर संभल पहुंचे।
संभल के वंश गोपाल तीर्थ पर बने स्नान कुंड में गंगा जल को छोड़तीं एसडीएम, तीर्थों के महंत व अन्य श्रद्धालुगण
मुस्लिम भाइयों ने की पुष्प वर्षा
वह जैसे ही नगर के चौधरी सराय चौराहे पर पहुंचे तो वहां पर भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के निवर्तमान जिलाध्यक्ष सैयद शान अली के नेतृत्व में काफी संख्या में मुस्लिम लोग भी पहुंच गए और उन्होंने गंगा जल लेकर लौटी दमकल का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया।
इस दौरान सैयद शान अली ने कहा कि हम संभल में हिंदू-मुस्लिम भाईचारा बना रहे हैं। इसी के प्रयास में जुटे हुए हैं, लेकिन इसके लिए हमें एक दूसरे की भावनाओं का सम्मान करना होगा। हम सभी हिंदू-मुस्लिम आपस में एक दूसरे के साथ मिलकर रहें और सभी के त्योहार व अन्य कार्यक्रमों को भाईचारे के साथ मिलकर मनाए।
इस दौरान अब्दुल हाकिम, महराज हुसैन, प्रमोद सैनी, जाकिर खान, गुलज़ार अंसारी, शफात हुसैन, उमेश श्रीमाली, शरीफ हुसैन, अंसार हुसैन, राहिल खान समेत अन्य शामिल रहे।
श्रीवंश गोपाल तीर्थ में डाला गया गंगा जल
पुष्पवर्षा के बाद दमकल वाहन गवां मार्ग पर गांव बेनीपुर चक स्थित श्रीवंश गोपाल तीर्थ पर पहुंचा। जहां पर श्रीवंश गोपाल तीर्थ के महंत भगवत प्रिय, क्षेमनाथ नीमसार तीर्थ के महंत बालयोगी दीनानाथ, एसडीएम बंदना मिश्रा ने संयुक्त रूप से दमकल वाहन की विधि विधान से पूजा अर्चना की, जिसके बाद उसमें भरे गंगा जल को कुंड में प्रवाहित किया गया।
इसके बाद सभी लोग नीमसार क्षेमनाथ तीर्थ पर पहुंचे और यहां पर भी तीर्थ के कुंड में दमकल से गंगा जल को प्रवाहित किया गया। इसको लेकर लोगों में काफी उत्साह दिखाई दे रहा था। इस दौरान थाना प्रभारी हयातनगर चमन सिंह, राजकुमार शर्मा, राकेश वार्ष्णेय, अजय शर्मा, अनंत अग्रवाल, जयपाल सिंह समेत अन्य लोग शामिल रहे।