Headlines
Loading...
ट्रक में थी वालपुट्टी की बोरियां: चंडीगढ़ से बिहार जा रहा था, लखनऊ में यूपी एसटीएफ ने पकड़ा, मिला ये सामान, जानें...

ट्रक में थी वालपुट्टी की बोरियां: चंडीगढ़ से बिहार जा रहा था, लखनऊ में यूपी एसटीएफ ने पकड़ा, मिला ये सामान, जानें...

लखनऊ राज्य, ब्यूरो। चंडीगढ़ से अवैध रूप से शराब लेकर बिहार जा रहे ट्रक को उत्तर प्रदेश की स्पेशल टास्क फोर्स ने लखनऊ में पकड़ लिया। यूपी पुलिस ने अवैध शराब के साथ चंडीगढ़ के सेक्टर 52 निवासी मकान नंबर 168 निवासी कपिल वर्मा को गिरफ्तार किया है। 

यूपी स्पेशल टास्क फोर्स ने आरोपी के कब्जे से अलग अलग ब्रैंड की शराब की 459 पेटियां, 10 हजार 230 रुपये नकदी, दो मोबाइल, एक एटीएम कार्ड, आधार कार्ड, मोहाली नंबर का टाटा ट्रक और 700 बोरी वालपुट्टी बरामद की है। आरोपी ने ट्रक में वालपुट्टी में शराब की पेटियां छिपा रखी थी।

एसटीएफ लखनऊ को गुप्त सूचना मिली थी कि वालपुट्अी के बोरियों के बीच में चंडीगढ़ से अवैध शराब छिपाकर बिहार राज्य में स्पलाई की जा रही है। सूचना के आधार पर एसटीएफ ने काकोरी थाना क्षेत्रा में लखनऊ एक्सप्रेस वे टोल प्लाजा से आरोपी कमिपल को ट्रक समेत गिरफ्तार किया।

चंडीगढ़ निवासी राहुल ने लोड करवाई थी शराब

आरोपी ने पूछताछ में खुलासा किया कि उनका एक गिरोह है जो बिहार में शराब बंदी होने के कारण बिहार में अवैध रूप से शराब की सप्लाई करते हैं। पंजाब और हरियाणा राज्य से अवैध रूप से अंग्रेजी शराब बिहार राज्य के अलग अलग जनपदों में सप्लाई करते हैं। 

लखनऊ एसटीएफ के अनुसार चंडीगढ़ निवासी राहुल ने यह शराब लोड करवाई थी, जिसे बिहार के समस्तीपुर पहुंचाया जाना था। आरोपी राहुल 50 हजार रुपये एक चक्कर लगाने के लिए कपिल को देता था। एसटीएफ इस मामले की जांच कर रही है।